खजुराहो नृत्य महोत्सव की 20 फरवरी से शुरुआत, शास्‍त्रीय नृत्‍य मैराथन से कीर्तिमान बनाने की तैयारी

भोपाल, 13 फरवरी . मध्य प्रदेश की पर्यटन नगरी खजुराहो में नृत्य समारोह 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इस आयोजन की तैयारियां जारी हैं. समारोह के दौरान शास्त्रीय नृत्य मैराथन से कीर्तिमान बनाने की कोशिश की जाएगी.

संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा है कि यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट खजुराहो के एक हजार वर्ष प्राचीन मंदिरों की दिव्य आभा में 51वां खजुराहो नृत्य समारोह 20 से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे.

उन्होंने कहा कि समारोह खजुराहो स्थित कंदरिया महादेव मंदिर एवं देवी जगदंबा मंदिर प्रांगण में होगा. समारोह में इस वर्ष भारतीय शास्त्रीय नृत्यों कथक, भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, ओडिसी आदि के साथ शास्त्रीय नृत्य मैराथन प्रस्तुति की जा रही है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने का प्रयास किया जाएगा.

राज्यमंत्री लोधी ने कहा कि खजुराहो नृत्य समारोह के मंच को बहुत ही सम्मान और आदर के साथ देखा जाता है. यहां प्रस्तुति देना किसी भी नृत्य कलाकार के लिए गर्व की बात होती है. इसे ध्यान में रखते हुए 51वें खजुराहो नृत्य समारोह में होने वाली गतिविधियों को विस्तार एवं व्यापकता देने का प्रयास किया गया है. कला प्रेमी नृत्य के साथ ही अन्य कला माध्यमों का भी आनंद ले सकेंगे.

बताया गया है कि सबसे लंबे वृहद शास्त्रीय नृत्य मैराथन (रिले) प्रस्तुति में निरंतर 24 घंटे से भी अधिक नृत्य प्रस्तुतियां होंगी. यह गतिविधि आदिवर्त संग्रहालय, खजुराहो में होगी. इसका शुभारंभ 19 फरवरी को दोपहर दो बजे होगा, जो निरंतर 20 फरवरी को शाम 5 बजे तक चलेगी. इसका नृत्य निर्देशन और संयोजन कथक नृत्यांगना तथा फिल्म अभिनेत्री प्राची शाह एवं संगीत निर्देशन एवं संयोजन कौशिक बसु करेंगे.

संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 51वें खजुराहो नृत्य समारोह का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार अलंकरण समारोह भी आयोजित किया जाएगा.

एसएनपी/एबीएम