जयपुर, 20 नवंबर . राजस्थान से भाजपा विधायक बाबा बालक नाथ ने बुधवार को से बातचीत की. उन्होंने अजमेर में होटल ‘खादिम’ का नाम बदलकर ‘अजयमेरु’ करने के फैसले, अजमेर में पृथ्वीराज चौहान के किले का जीर्णोद्धार, गोधरा कांड पर बनी फिल्म और मेवात में अवैध मस्जिदें से होने वाली रणनीतियों पर प्रतिक्रिया दी है.
राजस्थान सरकार ने अजमेर में होटल ‘खादिम’ का नाम बदलकर ‘अजयमेरु’ कर दिया है. इस पर जब भाजपा विधायक बाबा बालक नाथ से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा है कि ‘खादिम’ का राजस्थान के विरासत, संस्कृति और इतिहास से कोई मतलब नहीं है. मैं मानता हूं कि सरकार ने सही फैसला किया है. राजस्थान की संस्कृति और इतिहास से जुड़ी और स्मरण कराने वाली चीजें हैं. जैसे जगहों के नाम महान विभूतियों के नाम हैं. उनके नाम पर किसी निवास स्थान का नाम होता है तो इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को पता चलता है कि हमारे लिए कौन लड़े थे. समाज को एकजुट करने के लिए किन लोगों ने काम किया था.
अजमेर में आपने भी कई जगहों के नाम बदलने की मांग की थी. इस सवाल के जवाब में भाजपा विधायक ने कहा कि मैं डेढ साल पहले अजमेर गया था. मुझे वहां जानकारी मिली थी कि अजमेर में एकमात्र पृथ्वीराज चौहान का किला है. 250 साल से ज्यादा का समय हो गया है जब भारत से मुगल गए. पृथ्वीराज चौहान जिनके नाम से राजस्थान की पहचान है. उनके किले पर आज भी मुगल शासकों का कब्जा है. मैं चाहता हूं कि वहां से कब्जा हटना चाहिए. एकमात्र जो निशानी है सरकार को इसका जीर्णोद्धार करना चाहिए. हमारी वर्तमान पीढ़ी के सामने राजस्थान के इतिहास को रखना चाहिए. किले का भी संरक्षण होना चाहिए और पृथ्वीराज चौहान की स्मृतियों को किले में रखा जाए. उन्होंने अपने देश और संस्कृति के लिए जो किया है, वास्तव में उनका बलिदान और इतिहास अतुलनीय है. ऐसे लोगों का इतिहास जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान किया है उनके जीवन के बारे में वर्तमान और आने वाली पीढ़ी को अवश्यक जानकारी होनी चाहिए. हमारा मानना है कि अब समय आ गया है जब मुगल शासकों से पृथ्वीराज चौहान के किले को मुक्ति दिलाई जाए.
गोधरा कांड पर बनी फिल्म को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा विधायक ने कहा है कि गोधरा कांड पर कांग्रेस सरकार ने बहुत राजनीति की है. इस घटना में राम मंदिर के आंदोलन से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को जिंदा जलाया गया. आज की युवा पीढ़ी को उस घटना की वास्तिकवता को जानने का अवसर मिला है. इससे पहले गोधरा कांड की वास्तविकता को जांच एजेंसियों ने सामने रखा था.
मेवात क्षेत्र में अवैध गतिविधि होती है जिनका केंद्र होता है अवैध मस्जिदें जहां बैठकर वो रणनीति बनाते हैं. इस पर भाजपा विधायक ने कहा कि हम लगातार इस कार्यक्रम में लगे हुए हैं. सरकार के सामने भी इस मांग को रख रहे हैं. मेवात क्षेत्र में जो अवैध कार्यक्रम चलते हैं. उनका केंद्र अवैध मस्जिदें होती हैं. वहां यह लोग बैठकर सुनियोजित तरीके से रणनीति बनाते हैं. चाहे धर्म परिवर्तन के विषय हो या फिर लव जिहाद के विषय हो. इसके अलावा ऑनलाइन फ्रॉड की गतिविधियों का संचालन किया जाता है. मैं मानता हूं कि इस पर अंकुश लगाया जाना चाहिए. हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं, किसी भी धर्म का अपमान करना हमारी भावना नहीं है. लेकिन, मानवता और देश के विपरीत अगर षडयंत्र करते हैं तो उसकी जांच होनी चाहिए. अवैध जो निर्माण है इसे सरकार को देखना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए. गांव, वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है. हम लोगों ने इस पर नजर बनाई हुई है और पूरी सूची भी तैयार है. जिसमें अवैध कब्जों के बारे में जगहों को चिन्हित किया गया है. सरकार से इस बारे में कहा है और आगे भी कहेंगे कि इन चीजों को हटाया जाए.
–
डीकेएम/जीकेटी