लखनऊ, 24 फरवरी . उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने महाकुंभ को लेकर विपक्षी दलों पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति का अपमान करने वाले दलों को हिसाब देना होगा. उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद सोमवार को सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे थे. इसके बाद वह विपक्षी दलों पर जमकर बरसे.
केशव प्रसाद मोर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब कुछ कहते हैं, उसके पीछे कारण होते हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष ने क्या कहा था कि गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी नहीं मिटेगी. अखिलेश यादव यही चाहते थे कि कुछ अव्यवस्था हो जाए. उनके गठबंधन की साथी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि महाकुंभ नहीं, यह मृत्यु कुंभ है. कांग्रेस के साथी लालू यादव ने कुंभ को फालतू बताया है. यह तो हिंदुओं, श्रद्धालुओं और भारतीय संस्कृति का अपमान है. इस अपमान का हिसाब इन दलों को चुकाना पड़ेगा.
उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा. अखिलेश यादव के गंगा नदी के धुलवाए जाने वाले बयान पर कहा कि उन्हें इतनी बेचैनी क्यों है? कोई भी कहीं गंगाजल छिड़कता है, चाहे घर हो या मंदिर. वह एक दबंग आदमी हैं. स्वयं सामंतवादी परिवार से जुड़े हुए हैं. जिन्होंने तमाम लोगों का शोषण और उत्पीड़न करवाने में संरक्षण किया है. वह इस प्रकार की बात कर रहे हैं जैसे खुद बहुत पीड़ित और वंचित हैं. यह अचानक इस प्रकार के कैसे विचार आते हैं. उनके सलाहकार उन्हें गलत सलाह देते हैं.
उन्होंने कहा कि गंगा, यमुना और सरस्वती त्रिवेणी में डुबकी लगाना कई जन्मों का पुण्य होगा जो उन्हें मौका मिला है. अगर विकार मन में होगा तो उन्हें पुण्य नहीं मिलेगा.
–
विकेटी/एएस