राहुल गांधी सहित पूरी कांग्रेस पार्टी देश से माफी मांगे : केशव प्रसाद

लखनऊ, 19 दिसंबर . संसद परिसर में गुरुवार सुबह धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए. इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. एक बुजुर्ग और वरिष्ठ सांसद के साथ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कैसा व्यवहार किया. इस कृत्य के लिए राहुल गांधी समेत पूरी पार्टी को देश से क्षमा मांगनी चाहिए.

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को विधानसभा में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने अखिलेश यादव के आरोप पर कहा कि कन्नौज में बाबा साहेब की मूर्ति किसने तोड़ी? सपा सरकार में गाजियाबाद के एक कार्यक्रम में सपा नेता आजम खां और अखिलेश यादव मौजूद थे, उस दौरान बाबा साहेब को भूमाफिया किसने कहा? स्टेट गेस्ट हाउस कांड बहन मायावती के साथ किसने किया? कांग्रेस और सपा दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और गरीबों की दुश्मन है. इनके अंदर न दलितों और न ही पिछड़ों के लिए कोई प्रेम है. केवल राजनीति में गुमराह करके कैसे सत्ता पा ली जाए, इसके लिए बेचैन हैं. 2047 तक न राहुल गांधी, न ही अखिलेश यादव को सत्ता मिलने वाली है.

बसपा मुखिया मायावती के बयान पर केशव मौर्य ने कहा कि बाबा साहेब का नाम कोई मां का लाल नहीं मिटा सकता है. बाबा साहेब को आदर और सम्मान से देखने वाले करोड़ों लोग हैं. केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में योगी सरकार के नेतृत्व में बाबा साहेब के सम्मान में भाजपा सदा मैदान में रहती है. बाबा साहेब का अधूरा सपना डबल इंजन की सरकार पूरा कर रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेचैन है. गृह मंत्री अमित शाह बाबा साहेब के सच्चे पुजारी हैं. कांग्रेस बाबा साहेब की सही में दुश्मन है. कांग्रेस ने उन्हें संविधान सभा का सदस्य नहीं बनने दिया. उन्हें पश्चिम बंगाल के कोटे से आना पड़ा. उनके शरीर का अंत हुआ, अंतिम यात्रा में जवाहर लाल नेहरू हिस्सा नहीं बने. स्वतंत्र भारत के इतिहास में बाबा साहेब का जितना अपमान कांग्रेस पार्टी, उनके नेताओं और पूर्व पीएम और पूर्व मंत्रियों ने किया उतना किसी ने नहीं किया.

विकेटी/एबीएम