![]()
Patna, 28 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से चुनावी अभियान तेज कर दिया गया है. तेजस्वी यादव की ओर से बिहार के लोगों के लिए नई-नई घोषणाएं की जा रही हैं. इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने जोरदार तंज कसते हुए कहा कि वे ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ देखना बंद करें.
Patna में से बातचीत में यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि तेजस्वी यादव राहुल गांधी को Prime Minister बनाने की बात करते हैं तो राहुल गांधी तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का चेहरा बताते हैं, लेकिन ये मात्र ‘मुंगेरी लाल के हसीन सपने’ हैं. बिहार की जनता समझदार है और इनके सपने सिर्फ सपने रहेंगे, जो कभी पूरे नहीं हो सकते हैं.
तेजस्वी यादव Chief Minister बनने का सपना देख रहे हैं और राहुल गांधी Prime Minister बनने का, ये लोग अक्सर ऐसे सपने देखते हैं. लेकिन, जब नींद खुलती है, तो वास्तविकता सामने होती है, वे वही रहते हैं, जो पहले थे.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव के हाथों में बिहार नहीं सौंपेगी और इसे फिर से जंगलराज की आग में जलने नहीं देगी. बिहार की जनता को एनडीए Government में किए गए विकास कार्य पसंद हैं और वह एनडीए के पक्ष में वोट देकर एक बार फिर से बिहार में एनडीएGovernment लाएगी.
यूपी के डिप्टी सीएम ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब बिहार में जंगलराज की यादें मिट रही हैं, और पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की योजनाएं खिल रही हैं.
एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि संपूर्ण India में एसआईआर चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची का शुद्धिकरण स्वागतयोग्य कदम है. India रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुसार, घुसपैठियों, मृत व्यक्तियों और दोहराए गए नामों को हटाना तथा नव मतदाताओं को जोड़ना ही लोकतंत्र की मजबूती है. केवल बूथ कब्जा करने और तुष्टिकरण आधारित वोट बैंक की राजनीति करने वाले दल तथा मुद्दा-विहीन विपक्ष ही इसका विरोध कर रहे हैं, जिसका कोई औचित्य देशवासियों की नज़र में नहीं बचा है.
–
डीकेएम/एएस