सपा मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का नया मॉडल है: केशव प्रसाद मौर्य

हरदोई, 1 दिसंबर . उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को संडीला में एमएलसी अशोक अग्रवाल के विद्यालय में वार्षिकोत्सव में शामिल हुए. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा.

केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि अखिलेश यादव को बहुत तेज मिर्ची लगी हुई है. उपचुनाव में करारी पराजय की और उस जख्म बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं. यह पूरा संभल जानता है कि संभल में कोई दंगा नहीं हुआ था. समाजवादी पार्टी में गुंडे, अपराधी, माफिया दंगाई होते हैं. उन्हीं सपाइयों ने आपस में लड़ाई की, आपस में एक दूसरे को मार डाला. अब वह पांच लाख रुपए का मुआवजा और प्रतिनिधिमंडल भेजने की नौटंकी कर रहे हैं. आप पांच-पांच लाख क्यों देते हो? आप पांच-पांच करोड़ दे दो. सपा मुस्लिम तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति का नया मॉडल है. इसे जनता ने नकार दिया है.

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा को अब केवल हिंदुओं का नहीं मुसलमानों का भी भरपूर वोट मिल रहा है. समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो गई है, वह सैफई के लिए रवाना हो गई है.

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास उसी के कारण हरियाणा जीते हैं, महाराष्ट्र जीते हैं और उत्तर प्रदेश का उपचुनाव जीते हैं. 2027 में तीसरी बार जनता के आशीर्वाद से डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों के आधार पर फिर जीतेंगे, फिर सरकार बनाएंगे. सपा को समाप्त वादी पार्टी जनता बनाएगी.

एफजेड/