‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर केशव प्रसाद मौर्य ने महिलाओं को वितरीत क‍िए ई-रिक्शा

लखनऊ, 8 मार्च . उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ के जुपिटर सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में 14 महिला उद्यमियों को ई-रिक्शा वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के ल‍िए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस बारे में खुद अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ हैंडल पर जानकारी दी.

ई-रिक्शा प्राप्त करने वाली महिला लाभार्थियों ने से बातचीत में इस पर खुशी जाहिर की. लाभार्थी मंजू देवी ने बताया कि हमें ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ के मौके पर ई-रिक्शा प्राप्त हुआ. हम बहुत खुश हैं. केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में हम खुद को बहुत ही सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि अगर वे आज नहीं होते, तो आज मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती. उन्होंने हम जैसी महिलाओं को सशक्त करने में अहम भूमिका निभाई है.

लाभार्थी महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि वे महिलाओं को हमेशा तवज्जो देते हैं. महिलाओं के कल्याण के लिए वे अब तक कई योजनाएं ला चुके हैं. हमें यह जानकर खुशी होती है कि हमारी सरकार महिलाओं पर इतना ध्यान दे रही है.

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में महिलाएं हर काम कर सकती हैं. महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. महिलाओं ने हर क्षेत्र में प्रगति की है, जिसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता है.

एक लाभार्थी ने से बातचीत में ई-रिक्शा मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हमें ई-रिक्शा मिला है. हमें आजीविका का साधन मिला है. हम बहुत खुश हैं. इससे महिलाओं को बाहर जाने का मौका मिल रहा है. पहले पुरुषों को ही बाहर जाने का मौका मिलता था. लेकिन, अब महिलाओं को भी बाहर जाने का मौका मिल रहा है.

लाभार्थी महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी महिलाओं के बारे में सोच रहे हैं. उनके हितों के बारे में सोच रहे हैं.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को हमेशा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राथमिकता दी है. उनकी पहल की वजह से हम जैसी महिलाओं को बाहर निकलने का मौका मिल रहा है. आज की तारीख में महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता का झंडा गाड़ रही हैं, जिससे अनेकों महिलाओं को प्रेरणा मिल रही है, जो कि हम जैसी महिलाओं के लिए खुशी की बात है.

एसएचके/