केशव प्रसाद मौर्य ने देश और यूपी में मजबूत सरकार होने का किया दावा

नई दिल्ली, 17 जुलाई . भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के एक दिन बाद, बुधवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने देश और उत्तर प्रदेश, दोनों जगहों पर भाजपा का मजबूत संगठन और सरकार होने का दावा किया है.

उन्होंने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए यह भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 की तरह बड़ी जीत हासिल करेगी.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.

केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “सपा बहादुर अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है, सपा का पीडीए धोखा है. यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी. फिर एक बार डबल इंजन सरकार.”

इससे पहले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा के अंदर कुर्सी की लड़ाई होने का दावा करते हुए यह कहा था कि कुर्सी की लड़ाई में जनता परेशान है और भाजपा कमजोर हुई है. अखिलेश यादव के इसी कटाक्ष पर केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है.

एसटीपी/