पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा जीत की ओर अग्रसर : केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ , 23 नवंबर . उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश ने चुनावी नतीजों के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी जोरदार निशाना साधा.

उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और सशक्त नेतृत्व की तारीफ करना चाहता हूं. जिनके नेतृत्व में लगातार भाजपा जीत की ओर अग्रसर है. भाजपा की विजय यात्रा लगातार जारी है.”

उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र और झारखंड में हमारी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. दोनों ही राज्यों में राजनीतिक माहौल हमारे पक्ष में है. इसमें किसी भी प्रकार का संशय नहीं है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में जहां कहीं पर भी उपचुनाव हुए हैं, वहां भाजपा का कमल खिल रहा है. प्रदेश के लोग हमारी पार्टी को सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन है. वो भाजपा के बारे में लगातार झूठ बोल रहे हैं. लेकिन, लोग अब इनके प्रपंच को समझ चुके हैं.”

उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव फर्जी का पीडीए लेकर घूम रहे हैं. वह परिवार डेवलपमेंट एजेंसी चला रहे थे. इन्हें सूबे की जनता ने जवाब दिया है कि वो 27 के सत्ताधीश नहीं हैं. इसके अलावा, वो 2047 तक भी सत्ताधीश नहीं बन सकते हैं. इस बार सपा सफा हो जाएगी. सपा का समाप्त होना तय है. इस बार पूरे देश में कुल मिलाकर माहौल हमारे पक्ष में ही है.

बता दें कि आज (23 नवंबर) महाराष्ट्र और झारखंड सहित सभी उपचुनाव सीटों पर नतीजों की घोषणा हो रही है. आज दोपहर तक साफ हो जाएगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है.

एसएचके/केआर