समाजवादी पार्टी में क्रूर मुगल शासक औरंगजेब की आत्मा : केशव मौर्य

लखनऊ, 4 मार्च . समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है.

उन्होंने कहा, “क्रूर मुगल शासक औरंगजेब की आत्मा समाजवादी पार्टी में प्रवेश कर गई है. अखिलेश यादव को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए और सपा विधायक अबू आजमी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. देश छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा. महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पूरा देश इसका कड़ा जवाब देगा.”

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, “समाजवादी पार्टी की मानसिकता हमेशा देश विरोधी रही है. जितनी भी देश विरोधी ताकतें हैं, वो ऐसे ही लोगों के संरक्षण में पुष्पित पल्लवित होती हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. मुगल आक्रांताओं ने भारत की संस्कृति को नुकसान पहुंचाया था, लेकिन भारतीय संस्कृति ने दुनिया को सदैव मार्गदर्शन देने का काम किया है. सपा की मानसिकता को देश अच्छी तरह से समझ रहा है और समय आने पर जवाब भी देगा. जिस तरह मुगल आक्रांता भारत की संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश में विफल रहे, उसी तरह आज हम कह सकते हैं कि भारतीय संस्कृति ने दुनिया को आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया है.”

वहीं, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा, “उत्तर प्रदेश के बजट पर चर्चा होनी चाहिए, जो पूरी तरह से उत्तर प्रदेश सरकार की कोरे कागज पर लिखी झूठी कहानी है. उत्तर प्रदेश में युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा होनी चाहिए. जहां तक ​​किसी की तारीफ करने की बात है, तो यह हर व्यक्ति के निजी नजरिए पर निर्भर करता है.”

योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह का कहना है, “औरंगजेब एक आक्रमणकारी था, जिसने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को नष्ट करने का काम किया. ऐसे व्यक्ति की इस तरह से प्रशंसा करना पूरी तरह अनुचित है.”

सपा नेता अबू आजमी ने सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी. इसके बाद से देश की सियासत गर्मा गई है.

अबू आजमी ने कहा था, “औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी. औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया. औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है.”

एकेएस/एबीएम