लखनऊ, 19 जुलाई . उत्तर प्रदेश की राजनीति में ‘मानसून ऑफर’ पर वार-पलटवार तेज होता जा रहा है. एक बार फिर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इशारों-इशारों में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के ‘मानसून ऑफर’ पर तंज कसा. कुछ समय बाद अखिलेश यादव ने भी पलटवार किया.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे. एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है. वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता. 2027 में 2017 दोहराएंगे, फिर कमल की सरकार बनायेंगे.”
केशव प्रसाद मौर्य के पोस्ट के कुछ देर बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी एक्स पर जवाब दिया. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए लिखा, “न संगठन बड़ा होता है, न सरकार. सबसे बड़ा होता है जनता का कल्याण. दरअसल, संगठन और सरकार तो बस साधन होते हैं, लोकतंत्र में साध्य तो जनसेवा ही होती है. जो साधन की श्रेष्ठता के झगड़े में उलझे हैं, वो सत्ता और पद के भोग के लालच में हैं, उन्हें जनता की कोई परवाह ही नहीं है. भाजपाई सत्तान्मुखी है, सेवान्मुखी नहीं.”
इससे पहले अखिलेश यादव ने ‘मानसून ऑफर’ का जिक्र करते हुए केशव प्रसाद मौर्य पर तंज कसा था. उन्होंने एक्स पर लिखा था, “मानसून ऑफर – सौ लाओ, सरकार बनाओ.”
जबकि, केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा था, “सपा बहादुर श्री अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है, सपा का पीडीए धोखा है. यूपी में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी.”
–
विकेटी/एबीएम