केरल: भाकपा उम्मीदवार ने अभिनेता टोविनो के पोस्ट के बाद अपने सोशल मीडिया से हटाई उनकी तस्वीर

कोच्चि, 18 मार्च . राज्य के पूर्व कृषि मंत्री और प्रतिष्ठित त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र से भाकपा उम्मीदवार वी.एस. सुनील कुमार को सोमवार को उस समय झटका लगा, जब बेहद लोकप्रिय अभिनेता टोविनो थॉमस ने अपने सोशल मीडिया पेज पर कहा कि किसी को भी प्रचार के लिए उनकी तस्वीर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

अभिनेता ने लिखा, ”सभी लोकसभा उम्मीदवारों को मेरी शुभकामनाएँ. मैं यह बताना चाहता हूँ कि मैं केरल के लिए चुनाव आयोग के स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी) कार्यक्रम का राजदूत हूँ, और इसलिए किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार के लिए मेरी तस्वीर या किसी ऐसी तस्वीर का उपयोग करना कानून के खिलाफ है जिसमें मैं भी हूँ. यदि कोई इसका उपयोग कर रहा है, तो मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ कि यह मेरी जानकारी या सहमति के बिना है.”

टोविनो थॉमस के पोस्ट के तुरंत बाद, सुनील कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अभिनेता के साथ अपनी तस्वीर हटा दी और स्वीकार किया कि उन्होंने अभिनेता की फिल्म की शूटिंग के दौरान यह तस्वीर ली थी.

उन्होंने कहा, “मैंने अभिनेता के साथ वाली तस्वीर हटा दी है. मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि अभिनेता का चुनाव आयोग से कोई लेना-देना है.”

संयोग से, टोविनो थॉमस त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र से हैं.

सुनील कुमार त्रिशूर में त्रिकोणीय मुकाबले में हैं जहाँ उनका सामना काँग्रेस के दिग्गज नेता के. मुरलीधरन और अभिनेता सुरेश गोपी से है जो भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

एकेजे/