केरल के मुख्यमंत्री विजयन को माफी मांगनी चाहिए : शाहनवाज हुसैन

New Delhi, 2 अक्टूबर . केरल के Chief Minister पिनाराई विजयन के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना इजरायल के जायोनिस्टों से करने वाले बयान पर सियासत गर्मा गई है. भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए.

भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने से बात करते हुए कहा, “केरल के Chief Minister पिनाराई विजयन का बयान बेहद आपत्तिजनक है, खासकर जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल उन्होंने किया है. जिस संगठन ने देश की सेवा में सौ साल लगा दिए, जिसके सदस्यों ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया, जिसने दो Prime Minister दिए, उसके लिए इस तरह का बयान देना India और उसकी संस्कृति का अपमान है. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.”

कांग्रेस नेता उदित राज के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस नेता भाषा की मर्यादा तोड़ रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश और देशवासियों से प्रेम करती है, समाज के सभी वर्गों के लिए काम करती है और सेवा के लिए समर्पित है. यह देश के लोगों को साथ लेकर चलती है.

उन्होंने कहा कि आज के समय में कोई ऐसा नहीं है, जो इससे बचा हो. सेवा संगठन की तुलना एक आतंकवादी संगठन से करके इस देश का अपमान किया गया है. संघ ने सबको साथ लेकर चलने का काम किया और हर वर्ग को जोड़ा है. संघ के लोग हमेशा देश की सेवा में समर्पित रहते हैं, कोई भी मुसीबत आए, वे हमेशा आगे खड़े रहते हैं. उस संगठन के लिए इस तरह की भाषा बोलने पर कांग्रेस को खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि रक्षा मंत्री ने Pakistan को विजयादशमी पर उसकी औकात दिखा दी है. Pakistan को हिंदी में समझा दिया गया है कि कराची का रास्ता सर क्रीक से होकर गुजरता है, सर क्रीक में कोई भी दुस्साहस किया गया, तो India का जवाब ऐसा होगा कि इतिहास और भूगोल बदल जाएगा.

एसएके/एबीएम