कोलकाता, 23 जनवरी . इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 में केरला ब्लास्टर्स एफसी का सामना शुक्रवार को शाम 7:30 बजे विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में मेजबान ईस्ट बंगाल एफसी से होगा.
केरला ब्लास्टर्स एफसी 17 मैचों में छह जीत, तीन ड्रा और आठ हार से 21 अंक लेकर तालिका में आठवें स्थान पर है, जबकि ईस्ट बंगाल एफसी 16 मैचों में चार जीत, दो ड्रा और दस हार से 14 अंक लेकर तालिका 11वें स्थान पर है.
मेजबान टीम इस मुकाबले में लगातार तीन हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी. इस सीजन में उसे लगातार छह हार मिल चुकी है, जो कि उसका सबसे लंबा सिलसिला है. वहीं, केरला ब्लास्टर्स एफसी ने 5 जनवरी, 2025 को दिल्ली में मेजबान पंजाब एफसी को 1-0 से हराया था और वो दिसंबर 2023 के बाद पहली बार लगातार दो अवे जीत हासिल करना चाहेगी.
ब्लास्टर्स अपने पिछले पांच मैचों में तीन बार जीते हैं और एक ड्रा खेला है. ब्लास्टर्स के नाम 17 मैचों में 26 गोल हैं, जिसमें जीसस जिमेनेज और नौहा सदौई ने क्रमशः 10 और सात गोल किए हैं. वहीं, ईस्ट बंगाल के खाते इस सीजन में केवल 16 दागे हैं, जिसमें डेविड लालहलनसांगा, दिमित्रियोस डायमांटाकोस और विष्णु पुथिया ने तीन-तीन गोल किए हैं.
केरला ब्लास्टर्स एफसी के लक्ष्य
लीग डबल जीतना: ब्लास्टर्स ने 22 सितंबर, 2024 को रिवर्स फिक्स्चर में 2-1 के अंतर से जीता था और आगामी मुकाबले में जीत से वे आईएसएल में ईस्ट बंगाल एफसी पर पहली बार लीग डबल जीतेंगे.
पेनल्टी एरिया अनुशासन: ब्लास्टर्स ने इस सीजन में पेनल्टी किक के जरिये पांच गोल खाए हैं. वे अब तक 27 गोल खा चुके हैं.
रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड को गोल की तलाश
गोल सूखा: ईस्ट बंगाल अपने पिछले दो मैचों में गोल करने में विफल रही है, आईएसएल इतिहास में उसका सबसे लंबा गोलरहित सिलसिला चार मैचों का (2020) है.
पहले क्वार्टर का सूखा: रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड इस सीजन में खेले अपने मैचों के शुरुआती 15 मिनट में गोल नहीं कर पाई है.
आमने-सामने: आईएसएल में दोनों टीमों के बीच नौ मुकाबले हुए हैं. केरला ब्लास्टर्स एफसी चार बार जीती है जबकि ईस्ट बंगाल एफसी ने दो मैच जीते हैं. तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं.
कोच कॉर्नर
ईस्ट बंगाल एफसी के स्पेनिश हेड कोच ऑस्कर ब्रुज़ोन ने अपने खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया है, भले ही उनका हालिया प्रदर्शन अच्छा न रहा हो. उन्होंने कहा, “मुझे अपनी टीम की क्षमता और स्तर पर भरोसा है. हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा, लेकिन मुझे अपने खिलाड़ियों पर भरोसा है.”
ब्लास्टर्स के अंतरिम मुख्य कोच टीजी पुरुषोत्तमन ने आश्वासन दिया कि उनकी टीम अलग-अलग प्रतिद्वंद्वियों की चुनौतियों का सामना करने के लिए योजना बना रही है. उन्होंने कहा, “हम सामूहिक रूप से काम कर रहे हैं और प्रत्येक मैच के लिए योजना बनाते हैं. हम सभी आधारों को ठीक से कवर करना चाहते हैं.”
–
आरआर/