![]()
चंडीगढ़, 23 जून . पंजाब के लुधियाना पश्चिमी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने Monday को जीत दर्ज की है. आम आदमी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. राज्य की भगवंत मान Government के मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि आने वाला समय अरविंद केजरीवाल का है. उन्होंने दावा किया कि 2029 में ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक Prime Minister बनेंगे.
लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा, “पूरे India में पांच (विधानसभा सीटों पर) उपचुनाव हुए, आम आदमी पार्टी ने तीन लड़े और दो जीते. इन पांचों (सीटों) में से एक कांग्रेस ने जीती, एक भाजपा ने जीती, एक तृणमूल कांग्रेस ने जीती और दो आप ने जीती. Gujarat में भी हमारी जीत हुई है. इसका मतलब है कि भविष्य अरविंद केजरीवाल का है. साल 2027 में पंजाब में फिर ‘आप’ की Government बनेगी. साथ ही 2029 में अरविंद केजरीवाल Prime Minister बनेंगे. आम आदमी पार्टी के काम से लोग संतुष्ट हैं.”
केजरीवाल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “Gujarat की विसावदर और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीटों पर आम आदमी पार्टी की शानदार जीत पर आप सबको बहुत बहुत बधाई. Gujarat और पंजाब के लोगों को बहुत बधाई और बहुत बहुत शुक्रिया. दोनों जगह पिछले चुनाव के मुकाबले लगभग दोगुने मार्जिन से जीत हुई है. यह दिखाता है कि पंजाब के लोग हमारी Government के कामों से बहुत खुश हैं और उन्होंने 2022 से भी ज्यादा वोट दिया है. Gujarat की जनता अब भाजपा से परेशान हो चुकी है और उन्हें आम आदमी पार्टी में उम्मीद दिखाई दे रही है. दोनों जगह कांग्रेस और बीजेपी, दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ीं. इन दोनों का एक ही मकसद था – ‘आप’ को हराना. लेकिन लोगों ने दोनों जगह इन दोनों पार्टियों को नकार दिया.“
वहीं, पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा की जीत पर पंजाब के Chief Minister भगवंत मान ने भी खुशी जाहिर की है.
–
एएसएच/एकेजे