नई दिल्ली, 17 अक्टूबर . दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में एक जन संपर्क अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता दिल्ली की जनता के नाम एक पत्र लेकर घर-घर जा रहे हैं. इस अभियान के तहत मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को जगदंबा कैंप में लोगों को अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी वितरित की.
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जगदंबा कैंप की गलियों में घूमकर लोगों को चिट्ठी पढ़कर सुनाया और बाद में उन्हें चिट्ठी दी. इस दौरान उनके साथ एमसीडी साउथ जोन के अध्यक्ष कृष्ण जाखड़ और पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. चिट्ठी में केजरीवाल ने बताया कि कैसे उनकी सरकार ने दिल्ली में मुफ्त और 24 घंटे बिजली, पानी, इलाज, महिलाओं की बस यात्रा, बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा जैसी सुविधाएं दी है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित 22 राज्यों में दिल्ली जैसी सुविधाएं प्रदान नहीं की जा रही हैं. केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आती है, तो वह आप सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सभी सुविधाएं बंद कर देगी.
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी है, जिसे हम घर-घर बांट रहे हैं. लोगों के सवाल हैं कि केजरीवाल को इतने महीने जेल में क्यों रखा गया, उनकी इंसुलिन क्यों बंद की गई, उनको मारने की कोशिश क्यों की गई. जैसे ही वह जेल गए, दिल्ली के सभी जनहित के काम ठप कर दिए गए. अस्पतालों में दवाइयां खत्म की गईं, मोहल्ला क्लीनिक में टेस्ट बंद कर दिए गए और बुजुर्गों की पेंशन 4 महीने तक रोकी गई.
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आप 22 राज्यों में अपनी सरकार चला रहे हैं, लेकिन गुजरात में आप फ्री बिजली क्यों नहीं दे रहे? उत्तर प्रदेश के अस्पतालों और स्कूलों को ठीक क्यों नहीं कर पा रहे? उत्तराखंड में भाजपा अरविंद केजरीवाल जैसे काम क्यों नहीं कर रही? इससे स्पष्ट है कि यह एक षड्यंत्र है, जिसमें दिल्ली की सत्ता हथियाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार दिल्लीवासियों को पानी, बिजली, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों की पेंशन और अच्छे स्कूलों की सुविधाएं रुकने नहीं देगी. जनता भाजपा के षड्यंत्र को सफल नहीं होने देगी.
–
पीएसके/