केजरीवाल का बहुत बड़ा घोटाला आया सामने, जल्द दूंगा जानकारी: मनजिंदर सिंह सिरसा

नई दिल्ली, 19 अप्रैल . दिल्ली के खाद्य एवं आपूर्ति, उद्योग, वन एवं पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया है. कहा कि उनके विभाग में केजरीवाल का बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है. वह इसे अभी मीडिया को नहीं बताएंगे लेकिन जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस कर कलई खोलेंगे.

उन्होंने से बातचीत में कहा कि वह अभी इस घोटाले की बात टीवी पर नहीं बताएंगे. कागज लेकर एक से दो दिन में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे, उसमें बताएंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद केजरीवाल के पैरों के नीचे से जमीन निकल जाएगी. उनका काम ही घोटाले करना है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमले के जवाब में उन्होंने कहा कि केजरीवाल के नैरेटिव सेट करने से सच्चाई नहीं बदलती. केजरीवाल दावा करते थे कि उनकी पार्टी को 70 सीटें मिलेंगी, लेकिन क्या हुआ? जनता सच्चाई जानती है. दिल्ली की गलियों में लोग केजरीवाल को बेईमान कहते हैं. यह नैरेटिव किसी ने सेट नहीं किया. एक घटना में संजय सिंह के सामने ही लोग नारे लगा रहे थे कि केजरीवाल बेईमान हैं. दिल्ली का हर बच्चा जानता है कि वर्तमान सरकार ईमानदार है. नैरेटिव सेट करने से बेईमान ईमानदार नहीं बन जाते.

सिरसा ने दिल्ली में खुलेआम प्रदूषण फैला रहे प्रतिष्ठानों को दो नोटिस देकर 24 घंटे के भीतर बंद करने के आदेश पर कहा कि दिल्ली में कानून का पालन सभी को करना होगा. कानून न तो धर्म के नाम पर बनाया जाता है, न ही जाति के आधार पर. जो कानून नहीं मानेंगे, उन्हें कानून का पालन करवाना हम जानते हैं. दिल्ली में चल रही गैरकानूनी गतिविधियों को बंद करना होगा. सड़कों पर अवैध अतिक्रमण, मुर्गे की दुकानें, कच्चे मांस की बिक्री, ढाबे, रेहड़ी, और जीन्स मार्केट की मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों को तत्काल हटाना होगा. यह आवासीय क्षेत्र है, और इन गतिविधियों से भारी प्रदूषण हो रहा है. अवैध गतिविधियां करने वालों को क्षेत्र छोड़ना होगा. देश का कानून सभी को मानना पड़ेगा.

सिरसा ने बताया कि नगर निगम (एमसीडी) के उपायुक्त को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने एक टास्क फोर्स गठित की है, जो अब जमीनी स्तर पर काम करेगी. दिल्ली एक सुंदर शहर है, और इसे सुंदर दिखना चाहिए. प्रधानमंत्री के स्वच्छ और सुंदर भारत के सपने को साकार करना हमारा कर्तव्य है. मुख्यमंत्री सड़कों पर काम कर रही हैं, और प्रशासन को भी सड़कों पर उतरकर काम करना होगा.

पश्चिम बंगाल सरकार को लेकर मिथुन चक्रवर्ती के दिए बयान पर उन्होंने कहा कि बंगाल और पंजाब का गहरा संबंध रहा है. बंगाल की स्थिति देखकर दुख और पीड़ा होती है. ममता बनर्जी के नाम पर लोग उन्हें मुख्यमंत्री चुने, लेकिन उन्होंने वहां घुसपैठियों का राज स्थापित कर दिया. आज हिंदू अपने ही देश में असुरक्षित हैं, क्योंकि ममता बनर्जी ने तुष्टिकरण की राजनीति शुरू की है. बंगाल तभी सुरक्षित होगा, जब ममता बनर्जी का शासन हटेगा. जब तक उनका शासन रहेगा, वहां घुसपैठियों का राज बना रहेगा.

पीएसएम/केआर