नई दिल्ली, 22 जनवरी . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर सांठगांठ का आरोप लगाया है. केजरीवाल के आरोपों पर अब दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनीत यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के बयान में उनकी बौखलाहट दिखाई दे रही है.
कांग्रेस प्रत्याशी विनीत यादव ने से बातचीत में कहा, “केजरीवाल को हार का डर सता रहा है और इसलिए वह बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं. हम भाजपा के साथ हाथ क्यों मिलाएंगे? कांग्रेस पार्टी पूरे देश में भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. ये काम आम आदमी पार्टी करती है. अगर साल 2013 में उन्होंने हमारा हाथ नहीं पकड़ा होता तो वो आज यहां नहीं खड़े होते.”
विनीत यादव ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन के चुनाव लड़ने पर कहा, “जो व्यक्ति जेल में बैठा है और उस पर दंगों समेत कई आरोप लगे हैं, मेरा मानना है कि उसे चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.”
उन्होंने दिल्ली चुनाव पर कहा, “दिल्ली में जो भी काम हुआ है, वह शीला दीक्षित की सरकार में हुआ है. आप खुद लोगों से जाकर पूछ सकते हैं कि दिल्ली में किसने काम किया है. आज दिल्ली के लोग शीला दीक्षित को याद कर रहे हैं. पिछले 10 सालों से दिल्ली में आप की सरकार है. दिल्ली में कांग्रेस ने जो वादा किया है, उसे पूरा करके दिखाएंगे, अगर हमारी सरकार यहां बनती है.”
आप ने इस सीट से दुर्गेश पाठक को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने विनीत यादव को मैदान में उतारा है. भाजपा ने उमंग बजाज को टिकट दिया है.
राजेंद्र नगर विधानसभा सीट एक समय भाजपा का गढ़ थी. हालांकि, अब यहां आम आदमी पार्टी (आप) का दबदबा है. 1993 से 2020 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो यहां चार बार बीजेपी, दो बार आप और एक बार कांग्रेस का विधायक चुना गया है.
–
एफएम/