केजरीवाल के झूठे वादों से दिल्ली की जनता हो गई त्रस्त : राजकुमार आनंद

नई दिल्ली, 25 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे प्रचार के बीच नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है. पटेल नगर से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार आनंद की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (आप) के कई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भाजपा का दामन थामा. इस अवसर पर राजकुमार आनंद ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के झूठे वादों से दिल्ली की जनता त्रस्त हो गई है.

भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार आनंद ने से बातचीत में कहा, “अरविंद केजरीवाल के बहाने और झूठे वादों से लोग परेशान हैं, इसलिए दिल्ली की जनता अब परिवर्तन चाहती है. इसी के चलते आज आप के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.”

उन्होंने बताया कि आज आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद प्रत्याशी समेत कई कार्यकर्ता भाजपा शामिल हुए हैं. वह भाजपा की विचारधारा से प्रभावित हैं, इसलिए उन्होंने आप का साथ छोड़ दिया है.

आप छोड़ भाजपा में शामिल हुए मनोज कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी में काफी अंतर है. उन्होंने सत्ता में आने से पहले कुछ और वादे किए थे, मगर अब वह कुछ और कर रहे हैं. मैं यही कहूंगा कि केजरीवाल एक ऐसी शख्सियत हैं, जो खुले मंच पर अपने बच्चों की कसम खाते हैं और बाद में वह उनके साथ हाथ मिला लेते हैं, जिन्हें हटाकर ही वह सत्ता में आए थे. इसलिए हम उनकी विचारधारा से सहमत नहीं थे और आज भाजपा में शामिल हो गए.

उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की विचारधारा से सहमत होकर ही पार्टी में शामिल हुआ हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत बन रहा है. हमारा यही लक्ष्य है कि दिल्ली से आप के कुशासन का खात्मा किया जाए.

बता दें कि पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,01,703 मतदाता हैं, जिनमें से 1,08,977 पुरुष और 92,693 महिला मतदाता हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

एफएम/एकेजे