भिवानी, 11 फरवरी . हरियाणा के डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा भिवानी में आयोजित संत गुरु रविदास जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. यहां उन्होंने समाज में अच्छे कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया. साथ ही मीडिया से बातचीत में उन्होंने विज के मामले में चुप्पी साधी, पर कांग्रेस पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसे.
दिल्ली में हार के बाद अरविंद केजरीवाल के पंजाब सीएम बनने की चर्चा पर कृष्ण मिड्ढा ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल कुर्सी और सत्ता के लालची हैं. दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को नकार दिया. ऐसे में कुर्सी के बिना ना रहने वाले केजरीवाल पंजाब के सीएम बनना चाहते हैं.
कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. भाजपा के विकास से खुश होकर लोग हर जगह बार-बार भाजपा को जिता रहे हैं. जनता हर जगह विकास पर मुहर लगा रही है. विदेश में गलत तरीके से गए भारतीयों को भी सही सलामत देश लाया जा रहा है, जो बड़ी बात है. साथ ही उन्होंने अवैध रूप से विदेश भेजने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और ऐसे लोगों के खिलाफ कानून लाने की वकालत की.
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज के विवादित बयानों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कारण बताओ नोटिस दिए जाने को पार्टी का पारिवारिक मामला बता कर उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. मिड्ढा ने कांग्रेस की लगातार हार पर कहा कि अब कांग्रेस का दिवालिया हो चुकी है.
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस भेजा है. यह नोटिस हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की तरफ से भेजा गया है और अनिल विज को तीन दिनों में जवाब देने के लिए कहा गया है.
भेजे गए नोटिस में लिखा गया है, “यह सूचित किया जाता है कि आपने हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान दिए हैं. यह गंभीर आरोप हैं और यह पार्टी की नीति तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश अनुसार आपको यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है. आपसे यह अपेक्षा करते हैं कि तीन दिन में आप इस विषय पर लिखित स्पष्टीकरण देंगे.”
–
एकेएस/