नई दिल्ली, 21 जनवरी . भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के जुबानी हमले पर भाजपा प्रत्याशी अभय वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल लोगों में भ्रम पैदा करना चाहते हैं.
दरअसल, भाजपा के दूसरा संकल्प पत्र जारी होने पर अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पहले दिल्ली की मोहल्ला क्लिनिक बंद करना चाहती है, फिर दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बंद करना चाहती है. इस पर दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अभय वर्मा ने कहा, अरविंद केजरीवाल कुछ भी बोल सकते हैं. वो हमेशा झूठ बोलते हैं.
भाजपा प्रत्याशी ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने जो बोला है, उसको पूरा नहीं किया है. जो व्यक्ति कहता था कि वो बंगला नहीं लेगा, उसने शीश महल बना लिया. जो व्यक्ति गाड़ी नहीं लेने की बात करता था, वो 20 गाड़ियों के काफिले में चलता है. जो व्यक्ति सुरक्षा नहीं लेने की बात करता था, वो दिल्ली का सुरक्षा तो लिया ही है, उसके साथ में पंजाब का सुरक्षा भी ले रखा है.
अभय वर्मा ने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल सिर्फ लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि हम लोगों की सेवा की बात कर रहे हैं. अगर हम ऑटो चालकों को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दे रहे हैं, प्रतियोगी छात्रों को 15,000 रुपये तैयारी करने के लिए दे रहे हैं, तो इसमें गलत क्या है. हम जनता को दे रहे हैं, कुछ ले नहीं रहे हैं. लेकिन केजरीवाल घबराए हुए हैं और घबराहट के कारण भ्रम पैदा कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस सीट पर भाजपा ने वर्तमान विधायक अभय वर्मा पर भरोसा जताते हुए एक बार फिर उन्हें टिकट दिया है. ‘आप’ ने बीबी त्यागी को उम्मीदवार बनाया है, जो कभी भाजपा में थे. विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले वह ‘आप’ में शामिल हो गए. कांग्रेस ने यहां से सुमित शर्मा को टिकट दिया है.
–
एससीएच/