नई दिल्ली, 22 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली सरकार ने हाल ही ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ की घोषणा की थी. अब दिल्ली सरकार लोगों के घर-घर जाकर इसके लिए पंजीकरण करने जा रही है.
इसे लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में केजरीवाल ने लिखा कि हमने हाल ही में दिल्ली के लोगों के लिए दो बड़ी योजनाओं की घोषणा की थी. महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना. 23 दिसंबर से हमारी टीम घर-घर जाकर इन दोनों योजनाओं का रजिस्ट्रेशन करेगी. इसमें रजिस्ट्रेशन कराने के लिए दिल्ली का वोटर कार्ड होना ज़रूरी है.
इस मामले पर एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि केजरीवाल सिर्फ चुनावी घोषणा कर रहे हैं. 10 साल से इनकी सरकार थी, तो उन्होंने महिलाओं के बैंक खाते में रुपये क्यों नहीं डाले. चुनाव नजदीक है, तो घोषणाएं कर रहे हैं. लोगों का जो पंजीकरण करवा रहे हैं. क्या महिलाओं के खाते में पैसे जाएंगे, यह सवाल गंभीर हो चला है. केजरीवाल का यह बस चुनावी जुमला है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बन रही है. जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां पर सभी वर्गों का ध्यान रखा जाता है. सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर उन्हें मिलता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत पहले आयुष्मान योजना शुरू कर दी है. इस योजना के तहत 50 करोड़ लोग कवर होते हैं. दिल्ली के लोगों को केजरीवाल इस योजना के लाभ पाने से वंचित रख रहे हैं. दिल्ली की जनता ने अब मन बना लिया है कि यहां से केजरीवाल की विदाई की जाए. जिस तरह से जनता ने सात लोकसभा सीट लाखों वोट से जिताई, अब दिल्ली विधानसभा में भाजपा को जीत दिलाई जाएगी. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से हारेंगे.
‘आप’ द्वारा भाजपा पर वोट कटवाने के आरोप में एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने कहा है कि देश में रोहिंग्या और कुछ बांग्लादेशी हैं और अगर अरविंद केजरीवाल ऐसे लोगों के वोटों का समर्थन कर रहे हैं, तो यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है. जिस तरह उन्होंने कई जगहों पर आतंकवाद का समर्थन किया है, उसी तरह जब विकास के मुद्दे आते हैं, तो वे बहस को भटका देते हैं. दिल्ली की जनता उनके झूठ में नहीं फंसेगी. दिल्ली की जनता पहले ही मन बना चुकी है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी अपनी सीट से चुनाव हारेंगे.
–
डीकेएम/