नई दिल्ली,1 जनवरी . दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए उन्हें नए साल पर “झूठ न बोलने और लोगों को बेवकूफ न बनाने” का संकल्प लेने की सलाह दी.
वीरेंद्र सचदेवा नए साल के पहले दिन हौज खास स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में पहुंचे थे.
यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “नव वर्ष का आगाज हुआ है. नए साल की शुरुआत में हम लोग संकल्प भी लेते हैं. मैंने आज दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है. 10 साल के भीतर उन्होंने सिर्फ जनता से झूठ बोला है. मैं समझता हूं कि नववर्ष के दिन वह संकल्प लेंगे और झूठा बोलना बंद करेंगे.”
सचदेवा ने केजरीवाल के नाम लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल आपको नए साल की शुभकामनाएं आपके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं. हम सभी बचपन से ही, नव वर्ष के दिन बुरी आदतों को छोड़ने और अच्छे एवं कुछ नए कार्य करने का संकल्प लेते आए हैं. आज नव वर्ष 2025 के पहले दिन आप भी झूठ बोलने की, छल कपट करने की अपनी गलत आदतें छोड़ कर खुद में सार्थक परिवर्तन लायेंगे ऐसी सभी दिल्ली वाले आशा रखते हैं. मेरे आग्रह पर आप कम से कम यह पांच संकल्प इस वर्ष जरूर लें.
मुझे विश्वास है कि आप अब कभी भी अपने बच्चों की झूठी कसम नहीं खाएंगे.
आप दिल्ली की महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक जनों की भावनाओं से झूठे वादे करके कर रहे खिलवाड़ को बंद करेंगे.
आप दिल्ली में शराब को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली वालों से क्षमा मांगेंगे.
यमुना मैया की सफाई पर झूठे आश्वासनों एवं सफाई के नाम पर किए भ्रष्टाचार के अक्षम्य अपराध के लिए आप सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगेंगे.
आप राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश विरोधी ताकतों से मिलना और चंदा ना लेने का संकल्प लेंगे.
आशा करता हूं की आप मेरे इन सुझावों को अपना कर झूठ एवं छल कपट से दूरी बना कर स्वयं के जीवन में सार्थक सुधार लायेंगे.
ईश्वर आपको सुमार्ग पर चलने की शक्ति दें.
सचदेवा ने दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों पर हो रही कार्रवाई पर कहा कि जो दिल्ली की सुरक्षा के लिए खतरा है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. अब धीरे-धीरे खुलासा होने लगा है कि आम आदमी पार्टी वोट बैंक के लिए इन्हें शरण दी. जानकारी मिली है कि बहुत सारे लोग छिप गए हैं और बहुत भाग रहे हैं. मैं दिल्ली के मतदाताओं से अपील करूंगा कि अगर अपने आस-पास रोहिंग्या या बांग्लादेशी देखें तो तुरंत दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना दें.
–
डीकेएम/केआर