केजरीवाल को झूठ बोलने के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए : दयाशंकर सिंह

बलिया, 9 जुलाई . दिल्ली के पूर्व Chief Minister और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नोबेल पुरस्कार से जुड़े बयान पर सियासी हंगामा जारी है. इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें नोबेल पुरस्कार जरूर मिलना चाहिए, लेकिन ‘दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ बोलने’ के लिए. उनसे ज्यादा झूठा इंसान दुनिया में नहीं है. केजरीवाल की ओर से बोले गए झूठ की फेहरिस्त इतनी लंबी है कि दुनिया में शायद ही कोई और राजनेता इतना झूठ बोला हो.

दयाशंकर सिंह ने केजरीवाल के पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा, “उन्होंने राजनीति में आने से पहले कहा था कि वे राजनीति में शुचिता लाएंगे और राजनीति में नहीं आएंगे, लेकिन वे राजनीति में आए. उन्होंने कहा कि पार्टी नहीं बनाएंगे, मगर पार्टी बनाई. कोई पद नहीं लेंगे, लेकिन पद लिया. गाड़ी और सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन दोनों का उपयोग किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपना घर महल जैसा बना लिया. अपने बच्चों की कसम तक खा लेने वाले इस व्यक्ति को झूठ बोलने का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए.”

वहीं, यूपी सरकार के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने भी अरविंद केजरीवाल के बयान पर तंज कसा. ओपी राजभर ने कहा, “जनता ने केजरीवाल को पहले ही नोबेल पुरस्कार के बराबर का पुरस्कार दे दिया है. अब उन्हें किसी और पुरस्कार की जरूरत नहीं है. जनता का विश्वास ही सबसे बड़ा पुरस्कार होता है, जो केजरीवाल को पहले ही मिल चुका है.”

मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा कि आज पूरे देश में Prime Minister Narendra Modi की सरकार की ओर से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान किया गया था. हमारे Chief Minister योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद, सभी मंत्रियों को विभिन्न जिलों में विधायकों के साथ पौधरोपण अभियान में शामिल होने के लिए भेजा गया है. इस अभियान के तहत पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके.

एकेएस/एबीएम