केजरीवाल को जनता अदालत बूंद-बूंद पानी के लिए तरसते लोगों की झुग्गियों में लगानी चाहिए : रामवीर सिंह बिधूड़ी

नई दिल्ली, 22 सितंबर . आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम का आयोजन किया.

उनके इस आयोजन पर टिप्पणी करते हुए दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि केजरीवाल को जनता दरबार लगाना है तो वह दिल्ली की कॉलोनियों में और झुग्गी झोपड़ियों में लगाएं, जहां लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा,सड़कें टूटी पड़ी हैं. सड़कों पर कीचड़ है. धूल उड़ रही है. दिल्ली पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो गया है. आज डीटीसी के पास सीएनजी की बसें नहीं है. दिल्ली के अंदर कोई नया कॉलेज नहीं खुला. कोई नया हॉस्पिटल नहीं खुला, और ना ही कोई स्कूल बना है. अगर आज शहर में थोड़ी सी बरसात हो जाती है तो पूरी दिल्ली डूब जाती है. इस सीजन में शहर में हुई बरसात में करीब 25- 26 लोगों की जान चली गई.

उन्होंने कहा अरविंद केजरीवाल ने पिछले 9 सालों में दिल्ली को नरक बना दिया है. यदि उनको चौपाल लगानी है तो उन्हें दिल्ली के देहातों में जाना चाहिए, गांवों में जाना चाहिए. उन्हें हमारी ऐसी कॉलोनियों में जाना चाहिए, जहां लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. अगर उन्हें पानी मिल भी रहा है तो वह पानी जहरीला है. उस पानी को पीकर लोग बीमार हो रहे हैं.

साथ ही उन्होंने पिछले कुछ दिनों में देश भर में हो रही रेल दुर्घटना की साजिशों पर शरारती तत्वों का इलाज करने की बात कही. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ऐसे तत्वों का इलाज करने के लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था कर ली है. जो भी असामाजिक तत्व है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. और इन लोगों का अंत जेल में हो जाएगा, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. अब कोई ऐसा असामाजिक तत्व कानून की निगाह से बच नहीं पाएगा.

पीएसएम/जीकेटी