नई दिल्ली, 17 जनवरी . कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में सुझाव दिया था कि छात्रों को मेट्रो यात्रा में टिकट पर छूट मिलनी चाहिए.
अभय दुबे ने कहा, “मैं अरविंद केजरीवाल से अनुरोध करना चाहूंगा कि आप छात्रों की बात क्या कर रहे हैं, आपने दिल्ली को बेरोजगारी के अंधेरे में धकेल दिया है. आपका दिल्ली रोजगार कार्यालय दिखाएगा कि कितने लोग बेरोजगार हैं. 16-17 लाख लोगों ने रोजगार के लिए आवेदन किया है. आपने दिल्ली के लिए क्या किया है. केजरीवाल को लोगों को रोजगार देने के लिए काम करना था. लेकिन, आप पुरानी घोषनाएं कर रहे हैं, दिल्ली की जनता जान चुकी है और आपसे पुराने वादों का हिसाब मांग रही है.”
अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में दोबारा आप की सरकार बनने पर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो में रियायत और बसों में सफर मुफ्त करेंगे. बस और मेट्रो के किराए का खर्च अब शिक्षा में रुकावट नहीं बनेगा. छात्रों पर खर्च होने वाला हर एक पैसा देश के भविष्य में निवेश होगा.
फिल्म स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले पर हो रही सियासत और आम आदमी पार्टी के बयान पर अभय दुबे ने अरविंद केजरीवाल से सवाल किया कि उन्होंने 11 साल तक मुस्लिम समुदाय की सुध क्यों नहीं ली.
उन्होंने कहा, “मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में जब दंगे हो रहे थे तब वह क्या कर रहे थे, कहां थे तब. केजरीवाल का फर्ज बनता था कि वह सड़कों पर उतरते और दोनों समुदाय के बीच शांति की पहल करते. मुसलमान और पूर्वांचलियों को वह वोट के अनुसार देखते हैं जो शर्म की बात है.”
सैफ अली खान वाले मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और इस कठिन समय में उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं.”
–
डीकेएम/एकेजे