नई दिल्ली, 16 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रदेश भाजपा के बड़े नेता झुग्गियों में प्रवास कर रहे हैं. भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर यहां की गरीब जनता का सिर्फ वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इस पर पलटवार करते हुए आप नेता दुर्गेश पाठक ने दावा किया है कि दिल्ली की मौजूदा सरकार ने झुग्गियों तक सभी सुविधाएं पहुंचाई हैं.
दुर्गेश पाठक ने सोमवार को से कहा, “मैं चाहूंगा कि आप अपना कैमरा लेकर रतनपुरी चौक पर जाएं. रतनपुरी मेरे निर्वाचन क्षेत्र में आता है. पूसा में हो रही पीएम मोदी की बैठक की वजह से पिछले दो-तीन दिन से भाजपा ने पूरी झुग्गी को ढंककर जेल बना दिया है, ताकि वह दिखाई न दे.”
उन्होंने कहा कि आज झुग्गियों के अंदर अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सड़क तैयार की गई. झुग्गियों में रहने वाले लोगों को फ्री बिजली की सुविधा हमारी सरकार दे रही है. यहां रहने वाले लोगों को स्वच्छ जल दिल्ली सरकार मुहैया करा रही है. झुग्गियों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अरविंद केजरीवाल ने जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बनाए. इसके अलावा शौचालय की व्यवस्था दिल्ली सरकार के द्वारा कराई गई है. पंद्रह साल तक भाजपा के पास एमसीडी थी. इनके शासन में झुग्गियों में सफाई तक नहीं होती थी. जगह-जगह कूड़ा भरा रहता था.
दुर्गेश पाठक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के नेता आजकल झुग्गियों में जाकर प्रवास कर रहे हैं. झुग्गियों का कल्याण करने की बात कर रहे हैं, लेकिन असल में तो उनसे ये झुग्गियां देखी भी नहीं जा रही हैं. जब भी प्रधानमंत्री आते हैं, दिल्ली की झुग्गियों पर पर्दे लगा दिए जाते हैं. बताओ जिनसे झुग्गी देखी नहीं जा रही वे वहां रह रहे लोगों के हित के लिए क्या ही करेंगे.“
आप नेता ने कहा है कि पिछले 10 साल में अगर किसी ने इन लोगों के बारे में सोचा और काम किया है तो वह अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी है.
–
डीकेएम/एकेजे