दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर खोला भाजपा के खिलाफ मोर्चा

नई दिल्ली, 3 दिसंबर . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लॉ एंड आर्डर को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है. अरविंद केजरीवाल लगातार बीते कई दिनों से दिल्ली में लगातार बढ़ती क्राइम की घटनाओं को लेकर भाजपा को घेरते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मंगलवार सुबह से ही अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली में हो रही घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए इसके लिए पुलिस को दोषी बताया है. अरविंद केजरीवाल ने अपने पहले सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में खुलेआम लोगों के मर्डर हो रहे हैं और भाजपा कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है. दिनदहाड़े महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं, महिलाएं डरी हुई हैं, और भाजपा कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है. सड़कों पर खुलेआम गोलियां चल रही हैं, और भाजपा कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है. व्यापारियों को फिरौती के फोन आ रहे हैं, और भाजपा कह रही है कि दिल्ली में क्राइम कोई मुद्दा ही नहीं है. अगर आप समस्या को स्वीकार ही नहीं करोगे तो समाधान कैसे निकलेगा?”

इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने दूसरे पोस्ट में लिखा, “कल रात मंगोलपुरी में भी सरेआम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. परसों दिल्ली में तीन मर्डर हुए थे. क्राइम के खिलाफ सभी दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी. सबसे जरूरी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा है.”

अब एक बार फिर अरविंद केजरीवाल ने एक न्यूजपेपर की कटिंग को पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली में बढ़ते स्नैचिंग के मामलों पर भले ही ये रिपोर्ट आज की है लेकिन मैं काफ़ी समय से अपराध के बढ़ते ग्राफ को लेकर चिंतित हूं. हैरानी की बात है कि 2023 में रिपोर्ट हुए स्नैचिंग के आधे मामले भी अभी तक सॉल्व नहीं हुए हैं. आज हमारी दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि ये चरमराती हुई कानून व्यवस्था कब सुधरेगी?”

इन दिनों अरविंद केजरीवाल अपनी जनसभा और पदयात्रा के दौरान जहां पर भी जाते हैं, वहां पर क्राइम के मुद्दे को लेकर दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय को घेरते हुए दिखाई देते हैं.

पीकेटी/एएस