नई दिल्ली, 20 दिसंबर . आम आदमी पार्टी (आप) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर भाजपा ने आपत्ति जताई है. दरअसल, आप ने संविधान की किताब के साथ जोड़कर केजरीवाल की तस्वीर शेयर की है. फोटो को कैप्शन दिया गया है ‘जय भीम, जय भारत’.
इस तस्वीर पर भाजपा नेता आर.पी. सिंह ने कहा, “मैंने वह फोटो देखी है. संविधान की पुस्तक पर उन्होंने अपनी फोटो लगाई है. वे खुद को बाबा साहेब से बड़ा मान रहे हैं. वह बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल करने की नीयत से काम करते हैं. वह बाबा साहेब के सिद्धांतों या उनके दिखाए रास्ते पर चलने की बात नहीं करते. मैं समझता हूं कि वह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट करना चाहते हैं.”
मुसलमानों के साथ केजरीवाल के स्टैंड पर भाजपा नेता ने कहा है कि केजरीवाल के एक विधायक ने कुरान शरीफ के पन्ने फाड़े. इसे लेकर विधायक पर मुकदमा चला. कोर्ट ने सजा भी सुनाई. इससे साफ होता है कि केजरीवाल कितना मुसलमानों के साथ हैं. यह विधायक केजरीवाल के द्वारा पंजाब चुनावों के लिए नियुक्त किया गया था. अब यह मुस्लिम समुदाय को देखना है कि क्या वह ऐसी पार्टी के साथ चल सकते हैं जिनके विधायक कुरान शरीफ के पन्ने फाड़ें.
–
डीकेएम/एकेजे