कांग्रेस नहीं, केजरीवाल खुद हैं दिल्ली में अपनी हार के लिए जिम्मेदार : कैप्टन अजय यादव

नई दिल्ली, 11 फरवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाए हैं. उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के ओबीसी सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन कैप्टन अजय यादव ने कहा है कि आम आदमी पार्टी अपनी हार के लिए कांग्रेस को दोष दे रही है, जबकि इसके लिए वह खुद जिम्मेदार है.

कैप्टन अजय यादव ने मंगलवार को से बातचीत में कहा, “दिल्ली चुनाव में केजरीवाल ने पहल की थी, वह गठबंधन नहीं करेंगे. इसी कारण कांग्रेस ने दिल्ली में अपने उम्मीदवार उतारे. लेकिन वह (‘आप’) इसका दोष हमारे ऊपर डाल रहे हैं. मैं उन्हें यही बताना चाहूंगा कि मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में ‘आप’ ने अपने उम्मीदवार उतारे. जो नेता आज कांग्रेस की बुराई कर रहे हैं, उन्होंने केजरीवाल को उस समय क्यों नहीं टोका कि वे ऐसा काम क्यों कर रहे हैं. गुजरात में तो एक बार कांग्रेस की सरकार बनते-बनते रह गई थी.”

उन्होंने कहा, “दिल्ली चुनाव में जो रिजल्ट आया है, वह केजरीवाल की कमियों के कारण आया है. उन्होंने (केजरीवाल) कहा था कि मैं घर नहीं लूंगा. मुझे लगता है कि शराब घोटाले और यमुना नदी की गंदगी तथा प्रदूषण के कारण उन्हें हार मिली है. मेरा मानना है कि कांग्रेस में भी बदलाव की जरूरत है, लेकिन दिल्ली चुनाव में केजरीवाल को हार उनकी कमियों के कारण मिली है.”

अजय यादव ने महाकुंभ को लेकर कहा, “योगी सरकार ने कहा था कि हमने 100 करोड़ लोगों के लिए प्रबंध करके रखा है. उसके बावजूद योगी सरकार मैनेजमेंट के मोर्चे पर पूरी तरह से फेल हो गई है. महाकुंभ में भगदड़ के बाद हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए, जो निंदनीय है. योगी सरकार ने मृतकों की संख्या भी छिपाई. इस मुद्दे पर उन्होंने (केंद्र सरकार ने) संसद में भी कोई जवाब नहीं दिया.”

कर्नाटक इन्वेस्ट कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे राज्यसभा में विपक्ष के नेता हैं और राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं. बजट सत्र के चलने के कारण उनका दिल्ली में रहना जरूरी है, इसलिए दोनों नेता व्यस्त हैं और उनका कार्यक्रम में नहीं जाना सामान्य बात है.”

एफएम/एकेजे