नई दिल्ली, 5 फरवरी . दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोट डाले गए. मतदान होने के साथ ही 699 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. चुनाव खत्म होने के साथ ही कई एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए. अधिकांश एग्जिट पोल के अनुसार, राजधानी दिल्ली में बड़ा उलटफेर दिख रहा है. इस बार दिल्ली में ‘मोदी मैजिक’ के आसार दिख रहे हैं. एग्जिट पोल्स के मुताबिक, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार बनाने से चूक सकते हैं.
सबसे पहले मैटराइज एग्जिट पोल की बात करें तो इसके मुताबिक, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कमल खिल सकता है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लग सकता है और ‘आप’ सत्ता में वापसी करती नहीं दिख रही है.
मैटराइज एग्जिट पोल के मुताबिक, ‘आप’ को 32-37 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भाजपा के 35-40 सीटों के साथ दिल्ली में सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस को एक सीट मिलती दिख रही है.
जेवीसी के अनुसार, भाजपा को 39 से 45, ‘आप’ को 22-31 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं, कांग्रेस को 0-2 और अन्य को 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.
चाणक्य स्ट्रैटेजीज एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 39-44 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. आम आदमी पार्टी (आप) को 25-28 और कांग्रेस को 2-3 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.
पीपल्स पल्स एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को प्रचंड बहुमत मिल सकता है, भाजपा को 51-60 और आम आदमी पार्टी (आप) को 10-19 सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के अनुसार कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोलती दिख रही है.
पीपल्स इनसाइट एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 40-44, आप को 25-29 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने का अनुमान है.
पोल डायरी एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 42-50 और ‘आप’ को 18-25 सीट मिलती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस 0-2 सीट मिल सकती है.
पी-मार्क एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 39-49, ‘आप’ को 21-31 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है.
वी-प्रीसाइड एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 18 से 23 सीटें मिल सकती हैं. सर्वे में आम आदमी पार्टी (आप) 46 से 52 सीटों के साथ सरकार बनाते दिख रही है. कांग्रेस की 0-1 सीट मिलने का अनुमान है.
माइंड ब्रिंक एग्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को 21 से 25 सीट मिल सकती हैं, जबकि एग्जिट पोल में ‘आप’ को 44 से 49 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस भी अपना खाता खोलते दिख रही है.
डीवी रिसर्च एग्जिट पोल के हिसाब से भाजपा को 36-44 और ‘आप’ को 26-34 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोलते दिख रही है.
अगर दिल्ली विधानसभा की बात करें तो कुल 70 सीटों में बहुमत का आंकड़ा 36 है. कहने का मतलब है कि 36 सीटें लाने वाली पार्टी सरकार बनाने में सक्षम होगी.
एग्जिट पोल के आंकड़े अंतिम नतीजे नहीं हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के आधिकारिक नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी. इसके बाद ही पता चल जाएगा कि दिल्ली में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है.
–
एसके/एबीएम