घड़ियाली आंसू बहा रहे केजरीवाल महज चुनावी हिंदू : भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता

नई दिल्ली, 31 दिसंबर . दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को हनुमान मंदिर से ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ का शुभारंभ करेंगे. उनकी इस योजना पर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने ऐतराज जताया है. उनके मुताबिक ये सब कुछ चुनाव को ध्यान में रख कर किया जा रहा है.

विजेंद्र गुप्ता ने तंज कसा. कहा, “यह चुनावी हिंदू हैं क्योंकि यह राम मंदिर का विरोध करते रहे. अब घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. 10 साल में केजरीवाल ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया. 2 साल पहले मौलवियों को पैसा देना शुरू किया था. लेकिन उन्हें भी 17 महीने से सैलरी नहीं मिली है. “

आगे बोले,” चूंकि, चुनाव नजदीक है इसलिए केजरीवाल चुनावी वादा कर रहे हैं. लेकिन अब दिल्ली की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है. दिल्ली की जनता समझ चुकी है कैसे केजरीवाल ने एक कार्टून के माध्यम से हिन्दू समाज का अपमान किया था. वह सनातन विरोधी हैं और मुख्यमंत्री आतिशी कम्युनिस्ट हैं. उनके माता-पिता ने आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी को रुकवाने के लिए याचिका दायर की थी. दिल्ली के लोगों को पता है कि भाजपा सच्ची पार्टी है जो उनके हित के लिए काम करेगी. आम आदमी पार्टी के लोग बाहरी हैं.”

भाजपा द्वारा केजरीवाल को चुनावी हिन्दू कहने पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जो 10 साल में किया है. दिल्ली की जनता अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली है. अरविंद केजरीवाल का इतिहास है कि उन्होंने अखंड भारत को तोड़ने की कोशिश की. यह पाकिस्तान में बहुत मशहूर हैं. केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा किया. कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स का मजाक बनाया. दिल्ली की जनता ने उन्हें 10 साल दिए. लेकिन यह सरकार जनता हित में काम नहीं कर पाई. दिल्ली के अंदर इनके पार्षद ने दंगे करवाए. रोंहिग्या को दिल्ली सरकार ने संरक्षण दिया.

शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक सर्कुलर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में करीब 25,000 बच्चे ऐसे हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से वर्दी नहीं मिली है. सबसे बड़ी बात है कि सरकार ने उन बच्चों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. सरकार कहती है कि हम उनके बैंक अकाउंट में पैसे डाल देंगे. अब कह रहे हैं कि छात्रों के अकाउंट लिंक नहीं हुए हैं. इनकी नाकामी की वजह से गरीब बच्चे दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं. सरकारी खजाना खाली हो चुका है.

भाजपा कार्यालय में केजरीवाल सरकार के खिलाफ लगाई गई प्रदर्शनी पर उन्होंने कहा कि 10 साल दिल्ली बेहाल और इसके लिए जिम्मेदार हैं अरविंद केजरीवाल अरविंद.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं. यमुना प्रदूषित है, लोगों के घरों में पीने का पानी नहीं आ रहा है, सीवर जाम है. केजरीवाल को जो सुविधाएं लोगों को देनी चाहिए थी. वह देने में फेल साबित हुए हैं.

डीकेएम/केआर