अंबाला, 2 फरवरी . हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झूठों के बादशाह हैं, वह जनता को गुमराह कर रहे हैं.
यमुना के प्रदूषित पानी को लेकर जारी सियासत के बारे में विज ने कहा, ” हमने इस संबंध में पहले ही कई बार स्पष्टीकरण दिया है. केजरीवाल झूठों के राजा हैं और झूठ के जरिए दहशत पैदा करना चाहते हैं. दहशत फैलाना एक आपराधिक कृत्य है.”
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर विज ने कहा कि भाजपा दिल्ली में सरकार बनाएगी. केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं और हालांकि उन्हें जमानत मिल गई है, लेकिन जनता भ्रष्ट और दागी नेताओं को वोट नहीं देती. उनके कई मंत्री भी भ्रष्टाचार के मामलों में फंसे हुए हैं. मुझे नहीं लगता कि दिल्ली की जनता भ्रष्ट नेताओं को सत्ता देगी? इन लोगों को सिर्फ जमानत मिली है, वे बरी नहीं हुए हैं. उनके खिलाफ मामले चल रहे हैं और दिल्ली की जनता इतनी समझदार है कि वह भ्रष्टाचार नहीं भाजपा को चुनेगी.
भाजपा द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का इस्तेमाल करने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि अदालतें फैसला करती है. आप नेताओं को भी अदालत में अपना बचाव करने का अधिकार है. पुलिस केवल आरोपियों को अदालत में पेश करती है, जबकि न्यायपालिका फैसला करती है. अगर अदालतों ने उन्हें इतने लंबे समय तक जमानत देने से इनकार किया तो इसका मतलब है कि उनके अपराध गंभीर हैं. अदालत और जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम करती हैं, उन पर आरोप लगाना निराधार है.
राज्य में संचालित रोडवेज बसों को लेकर उन्होंने कहा कि वह हरियाणा रोडवेज को देश में नंबर वन परिवहन सेवा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम परिवहन विभाग में महत्वपूर्ण सुधार कर रहे हैं. हम 650 नई बसें खरीदने जा रहे हैं और बेड़े को मजबूत करेंगे.
उन्होंने कहा कि बस टर्मिनलों पर साफ और स्वास्थ्यकर भोजन उपलब्ध कराने के लिए हम हरियाणा पर्यटन के साथ साझेदारी कर रहे हैं. शुरुआत में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस पहल को पांच बस टर्मिनलों पर शुरू किया जाएगा. सफल होने पर इसे सभी बस टर्मिनलों तक विस्तारित किया जाएगा, ताकि यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो सके.
विज ने कहा कि यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए हम एक ट्रैकिंग ऐप विकसित कर रहे हैं, जो बसों के स्थान की वास्तविक समय की जानकारी प्रदान करेगा. यात्रियों, बस टर्मिनल कर्मचारियों और डिस्प्ले बोर्ड सभी को यह जानकारी उपलब्ध होगी. इस प्रणाली में सरकारी और निजी दोनों बसें शामिल होंगी.
–
एकेएस/