नई दिल्ली, 1 अक्टूबर . आप संयोजक अरविंद केजरीवाल 6 अक्टूबर को ‘जनता की अदालत’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसको लेकर भाजपा ने उनकी आलोचना की है.
भाजपा प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा कि, छत्रसाल स्टेडियम में अन्ना हजारे का आंदोलन हुआ था. बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे. उसका मकसद भ्रष्टाचार मुक्त भारत था. भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में जमानत पर बाहर निकले केजरीवाल और उनके अन्य साथी खुद को बचाने के लिए छत्रसाल में एकत्र होकर जनता दरबार लगा रहे हैं. वो दिल्ली की जनता को बेवकूफ बना रहे है. वह गुनहगार है या नहीं इसका फैसला अदालत करेगी.
केजरीवाल की ओर से राजधानी दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाए जाने को लेकर शाजिया इल्मी ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल को पता है की दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं है, दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है. उनको मालूम है कि एलजी साहब का यहां क्या रोल है और मुख्यमंत्री की क्या भूमिका होती है, ऐसे में वो बार-बार इस बात को क्यों उठाते हैं. उन्होंने पहले मांग की थी कि इसे पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाए, लेकिन वो समझ गए कि ये संवैधानिक तौर पर संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि, अब तक जितने भी एलजी नियुक्त हुए, केजरीवाल को उन सभी से दिक्कत रही है. जिन बातों के लिए उनको जिम्मेदारी लेनी चाहिए, उसके लिए वह उपराज्यपाल पर दोष मढ़ देते है. ऐसे लोगों को सरकार में बने रहने का हक नहीं है.
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने आज से हरित कलश यात्रा की शुरुआत की है. इसको लेकर शाजिया इल्मी ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट ने जो फटकार लगाई है, उसके बाद ये नौटंकी शुरू की गई है. प्रदूषण के लिए केजरीवाल पंजाब को जिम्मेदार ठहराते थे. वो कहते थे कि पंजाब में हमारी सरकार नहीं है, कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार है. सुप्रीम कोर्ट ने उनको चेताते हुए पूछा है कि प्रदूषण से निपटने के लिए आपके पास क्या प्लान है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा हो गया है. हरित कलश लेकर घूमना नाटक मंडली का नया खेल है.
–
एकेएस/