केजरीवाल धोखेबाज हैं, दिल्ली की जनता बनाएगी भाजपा की सरकार : वीरेंद्र सचदेवा

नई दिल्ली, 22 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोजाना कुछ न कुछ घोषणा कर रहे हैं. अब मिडिल क्लास को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि अगला बजट मिडिल क्लास को समर्पित होना चाहिए. केजरीवाल ने केंद्र के सामने अपनी सात मांगें भी रखी हैं.

केजरीवाल के इन मांगों पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के हर वर्ग को धोखा दिया है. ऑटो चालकों, कैब चालकों और दिल्ली की पूरी जनता को धोखा दिया है. हमें इस धोखेबाज से कोई उम्मीद नहीं है. दिल्ली की जनता इस धोखेबाज से मुक्ति चाहती है. आम आदमी पार्टी जाएगी और भाजपा आएगी.

कांग्रेस नेता अजय माकन के बयान पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में, बल्कि शिक्षा और विकास के क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार किया है. उनकी सरकार घोटालों और भ्रष्टाचार की सरकार है, एक या दो नहीं बल्कि अनेक घोटाले हुए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के संदेश ने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया है. उन्होंने सभी से मतदान के सारे रिकॉर्ड तोड़ने और बूथ पर 50 फीसद से अधिक वोटों से जिताने का आग्रह किया. हमारा संदेश स्पष्ट है, बूथ जीतो, चुनाव जीतो. प्रधानमंत्री ने एक पत्र का भी जिक्र किया, जो खुशखबरी लेकर आएगा.

राहुल गांधी की चुनावी सभा को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं. अरविंद केजरीवाल के साथ जो नूरा कुश्ती लड़ रहे हैं, वह बताएं कि दिल्ली में कितनी सीटों का बंटवारा हुआ है. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग की जाएगी. वोटिंग के बाद 8 फरवरी को परिणाम घोषित किया जाएगा.

डीकेएम/