तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में केजरीवाल अंधे हो गए हैं : तरुण चुघ

नई दिल्ली, 1 जनवरी . भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति ने उन्हें अंधा बना दिया है.”

बुधवार को से बातचीत के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “11 साल तक अरविंद केजरीवाल को पुजारी और ग्रंथी याद नहीं आए. केजरीवाल ने तो सिर्फ मौलवियों की परवाह की उन्हें पैसा दिया. अब जब जनता केजरीवाल को सत्ता से उठाने के लिए तैयार है. दिल्ली की जनता कह रही है कि “सिंहासन खाली करो!” तो केजरीवाल को सनातन याद आ रहा है. गुरुद्वारे और मंदिर याद आ रहे हैं. 11 साल तक आपने सिर्फ मौलवियों का साथ दिया और उन्हें पैसे भेजे.”

एक सवाल के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “चार पीढ़ियां तक कांग्रेस ने दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया. पांच दशकों तक डॉ. अंबेडकर का अपमान किया. उन्हें भारत रत्न लेने नहीं दिया. बार-बार चुनाव हरवाया गया.

डॉ. अंबेडकर ने पंडित जवाहरलाल नेहरू से दुखी होकर खुद से इस्तीफा दे दिया और जब उनका निधन हुआ तो उनके अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली में दो गज जमीन भी आवंटित नहीं की गई. क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती थी कि भीमराव अंबेडकर का अंतिम संस्कार दिल्ली में हो. उन्हें अंतिम संस्कार के लिए आखिर में मुंबई ले जाना पड़ा.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को नहीं भूलना चाहिए कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सदन में खड़े होकर वंचितों के आरक्षण का डटकर विरोध किया था. नेहरू के पत्र बताते हैं कि वह किसी प्रकार वह दलित विरोधी थे. दलितों का अपमान करने वाली कांग्रेस का चेहरा देश की जनता जानती है.

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “संसद में गृहमंत्री अमित शाह, बाबासाहेब डॉ अंबेडकर जी का अपमान करते हैं और भाजपा शासित राज्यों में वही वंचित-विरोधी मानसिकता दोहराई जा रही है”

डीकेएम/केआर