नई दिल्ली, 28 दिसंबर . दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा घोषित ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी’ योजना को लेकर सियासत तेज हो गई है.
भाजपा के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने शनिवार को कहा, “आज जो महिलाएं मेरे घर पर आईं, वह आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता थीं. अरविंद केजरीवाल ने उन्हें मेरे घरों पर भेजा है. मैं महिलाओं का सम्मान करता हूं. मेरे परिवार ने मुझे सभ्यता और संस्कृति दी है. उसी के तहत मेरी पत्नी और मेरी बेटी प्रदर्शनकारी महिलाओं के पास चाय और बिस्किट लेकर पहुंचीं, हालांकि उन्होंने नहीं पी. अरविंद केजरीवाल तो महिलाओं से मिलते तक नहीं हैं. लेकिन मैं खुद अपनी पत्नी और बेटी के साथ उन महिलाओं से मिलने के लिए अपने घर से बाहर निकला. मगर वे बात करने नहीं आई थीं, उन्हें केजरीवाल ने यहां भेजा था.”
प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी हार की आशंका से हताश हैं. उन्होंने कहा, “मैंने कल कहा था कि वह अपनी सीट बदल सकते हैं या दो सीटों से चुनाव लड़ सकते हैं. पिछले 11 साल में चाहे महिलाएं हों, गरीब हों, अमीर हों, उनके लिए कोई काम नहीं किया, सिर्फ झूठ बोलकर गुमराह किया. आज पूरी जनता ने, मतदाताओं ने तय कर लिया है कि अरविंद केजरीवाल की जमानत जब्त करनी है.”
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने चुनाव के बाद महिलाओं को 2,100 रुपये देने की घोषणा की है. फिर फर्जी कार्ड बनाना शुरू कर दिया गया है. मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि उनके ही विभाग के लोगों ने कहा है कि ऐसा कोई बजट पारित नहीं हुआ और ऐसी कोई योजना स्वीकृत नहीं हुई, यह सब झूठ है. जो कुछ भी हो रहा है, वह दिल्ली की जनता को गुमराह करने के लिए है और फर्जी कार्ड बनाए जा रहे हैं. किसी के साथ भी फर्जीवाड़ा हो सकता है. यह अरविंद केजरीवाल का सिर्फ चुनावी स्टंट है.
दिल्ली सरकार ने हाल ही में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ और ‘संजीवनी योजना’ का ऐलान किया था, जिनका उद्देश्य महिलाओं और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना था. हालांकि संबंधित विभाग ने एक नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया कि ये योजनाएं अभी तक दिल्ली में आधिकारिक तौर पर लागू नहीं की गई हैं.
–
एकेएस/एकेजे