नई दिल्ली, 9 अप्रैल . दिल्ली हाईकोर्ट ने स्कूलों की बदहाली को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार को जमकर फटकार लगाई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली के शिक्षा सचिव को इस मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव को कहा कि अपने शपथ पत्र में जल्द इस मामले में अमल करते हुए हालात बदलें नहीं तो उनके खिलाफ कोर्ट की अवमानना के तहत कार्रवाई की जाएगी.
से खास बातचीत में वकील अशोक अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार शिक्षा मॉडल की बात करती है. लेकिन, दिल्ली के स्कूलों की हालत क्या है? उसको लेकर उन्होंने पूरी जानकारी जुटाई. इसके बाद उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की. अब इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है और शिक्षा निदेशालय को तलब किया है.
हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि अशोक अग्रवाल की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली के स्कूलों में हालत ठीक नहीं है. दिल्ली के एक स्कूल में 3,600 बच्चे पढ़ रहे हैं, वह भी टीम के नीचे.
पहली तारीख से सभी बच्चों को नई किताब मिलनी चाहिए, वह किताबें भी नहीं मिली है. दिल्ली में तकरीबन 10 लाख बच्चे पहली क्लास से आठवीं तक पढ़ते हैं और उनको किताबें भी नहीं मिली हैं. बिल्डिंग ठीक नहीं है, बेंच टूटी हुई है. लेकिन, आम आदमी पार्टी मतलब दिल्ली सरकार सिर्फ विज्ञापन पर ध्यान देती है. जबकि, नॉर्थ दिल्ली के ज्यादातर स्कूल ऐसे हैं, जिनकी बिल्डिंग खराब है. एक-एक क्लास में संख्या से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं. बच्चों के लिए स्कूल के अंदर कोई सुविधा नहीं है.
–
एकेएस/एबीएम