नई दिल्ली, 26 जनवरी . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दिल्ली के करावल नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने दिल्ली को क्या दिया है?
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली देश का दिल और मान-सम्मान है, लेकिन मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने दिल्ली को क्या दिया है? इन्होंने दिल्ली को केवल 3 चीजें दी है, एक धूल, दूसरा धुआं और तीसरा धोखा दिया है. चौथी चीज और बता रहे हैं कि उन्होंने दारू भी दी है.”
उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने पीने का पानी नही दिया, पीने का पानी भी गंदा आया और उन्होंने दिल्ली में दारू की नदिया बहा दी. केजरीवाल ने तो कमाल कर दिया. केजरीवाल तो नटवरलाल निकले और उन्होंने दिल्ली को बदहाल कर दिया. यही नहीं, वह खुद मालामाल हो गए और जनता बेहाल हो गई.”
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केजरीवाल ने कपिल मिश्रा को भी धोखा दिया. वह भी मोह में फंस गए थे. मैं इतना ही कहूंगा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको केजरीवाल ने ठगा नहीं. उन्होंने अन्ना हजारे को भी नहीं छोड़ा और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाला शख्स ही सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी निकला.
उन्होंने आगे कहा कि राम हमारे अस्तित्व, आधार, प्राण, भगवान और भारत की पहचान हैं.
बता दें कि 2020 विधानसभा चुनाव में भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने यहां से जीत हासिल की थी. बिष्ट 50.6 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 96,721 मत हासिल किए और ‘आप’ के दुर्गेश पाठक को 88,498 मत हासिल हुए थे.
इस बार भाजपा ने ‘आप’ से भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने मनोज त्यागी को प्रत्याशी बनाया है. जबकि, कांग्रेस ने डॉ. पीके मिश्रा पर भरोसा जताया है.
–
एफएम/एबीएम