डबल एक्सेल की शर्ट पहनकर आए केजरीवाल को डबल सिक्योरिटी चाहिए : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, 27 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर चुनाव प्रचार अभियान राजनीतिक दलों द्वारा तेज कर दिया गया है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में तमाम प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर रोहिणी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विजेंद्र गुप्ता के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे.

अनुराग ठाकुर ने अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा का एक व्यक्ति दिल्ली में आया. वह 11 साल पहले खांसत था, आज उसकी वजह से पूरी दिल्ली खांस रही है. डबल एक्सेल की शर्ट पहनकर आए केजरीवाल को आज डबल सिक्योरिटी चाहिए. दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी से मन नहीं भरा तो पंजाब पुलिस की सिक्योरिटी भी चाहिए. यह राजनीति की एबीसीडी बदलने आए थे. केजरीवाल जेड पर पहुंच गए हैं. जेड का मतलब होता है जेड प्लस सिक्योरिटी.

उन्होंने कहा कि भाजपा की लहर पूरी दिल्ली में है. इस बार दिल्ली से “आप-दा” साफ होगी. केजरीवाल की पार्टी और वह खुद महिला विरोधी हैं. पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को अपने आवास पर पिटवाया. आतिशी की फोटो चुनावी कैंपेन से हटाई गई है. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है. दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी.

राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता पूछ रही है कि वह दिल्ली चुनाव से क्यों भाग रहे हैं. कांग्रेस का आम आदमी पार्टी के साथ क्या रिश्ता कहलाता है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में दो-तिहाई बहमुत से भाजपा सरकार बनाएगी.

अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली की जनता ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों के राज को देखा है और जनता इनके भ्रष्टाचार, अराजकता और खोखले वादों से त्रस्त है. इन चुनावों में कांग्रेस और आप में पर्दे के पीछे मिलीभगत साफ देखने को मिल रही है. इन दोनों पार्टियों ने मिलकर दिल्ली को लूटा है और पहली बार दिल्ली को राजस्व घाटा देखने को मिल रहा है. सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों राहुल-प्रियंका-सोनिया दिल्ली के चुनाव से दूरी बनाये हैं. गांधी परिवार अन्य जगहों पर तो जा रहा है, मगर दिल्ली में बेहाल कांग्रेस के साथ आखिर क्यों खड़ा नहीं हो रहा है.

डीकेएम/एकेजे