शराब नीति घोटाले में केजरीवाल गिरफ्तार, भाजपा बोली- ‘सत्यमेव जयते’

नई दिल्ली, 21 मार्च . भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को सच्चाई की जीत बताई है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री को गुरुवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने इसे दिल्ली की जनता की जीत बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कमिटमेंट है कि ‘ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा’ और खाने वाले को जेल में छोड़कर आऊंगा.

सिरसा ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को ‘सत्यमेव जयते’ की संज्ञा देते हुए कहा कि यह केवल केजरीवाल की गिरफ्तारी नहीं हुई है, बल्कि दिल्ली में भ्रष्टाचार का अंत हुआ है. आज एक भ्रष्ट मुख्यमंत्री तिहाड़ जेल की तरफ जा रहा है.

भाजपा नेता ने केजरीवाल पर शराब, क्लास रूम, बस, जल बोर्ड और बिजली घोटालों सहित कई घोटालों का आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल आज राहत के लिए, अपनी गिरफ्तारी पर स्टे के लिए हाई कोर्ट भी गए थे. लेकिन, सारे सबूत देखने के बाद अदालत ने भी उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था.

एसटीपी/एबीएम