पंजाब में मजीठिया पर कसा शिकंजा, केजरीवाल और सिसोदिया बोले- तस्कर छोटा हो या बड़ा, बख्शा नहीं जाएगा

New Delhi, 25 जून . आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने Wednesday को गोपाल इटालिया और संजीव अरोड़ा को विधायक बनने पर बधाई दी. इस दौरान उन्होंने पंजाब में नशे खिलाफ हो रही कार्रवाई पर कहा कि तस्कर छोटा हो या बड़ा, बख्शा नहीं जाएगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आम आदमी पार्टी साफ राजनीति करने के लिए आई है. दोनों नेताओं ने समाज के लिए काम किया है. एक जमाने में कहा जाता था कि अच्छे लोगों को राजनीति में नहीं आना चाहिए, आम आदमी पार्टी ने यह धारणा तोड़ी है. राजनीति में आकर मेहनत करनी है, देश की जनता साफ राजनीति चाहती है. जिस तरह की जीत है, वो अद्भुत है. दो साल बाद पंजाब में चुनाव है. इसी विधानसभा में पिछली बार के मार्जिन से ज्यादा वोट मिली है. इस बार लोग और ज्यादा सपोर्ट करेंगे. पंजाब में मान Government अच्छा काम कर रही है. पिछली बार पंजाब में 92 सीट आई थी और इस बार 100 पार करनी चाहिए.”

अरविंद केजरीवाल ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया की गिरफ्तारी के बीच पंजाब में नशे के खिलाफ कार्रवाई पर कहा, “पंजाब में नशे के खिलाफ अभियान चल रहा है और दिल्ली-Haryana में नशा बिक रहा है, लेकिन जिस किस्म की नशे पर चोट पंजाब में चल रही है और बड़े-बड़े तस्करों को पकड़ा जा रहा है. वहां बुलडोजर चलाए जा रहे हैं. जिन लोगों ने पंजाब को नशे में धकेल दिया था, वो Governmentी मंत्री थे. आम आदमी पार्टी की ईमानदार Government पंजाब में है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो.”

केजरीवाल ने इस दौरान Gujarat की राजनीति पर भी बात की. उन्होंने कहा, “Gujarat की जनता त्रस्त है और Gujarat की जीत 2027 के चुनाव का इशारा है. Gujarat की जनता के पास विकल्प नहीं था, लेकिन आम आदमी पार्टी अब एक विकल्प है. कांग्रेस विकल्प नहीं है, बल्कि वह भाजपा की गोद में है. Gujarat में आम आदमी पार्टी के साथ धोखा किया है. पिछली बार पांच सीट पर चुनाव था तो हमने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया, अब जब हम चुनाव लड़ रहे थे तो कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया. हमने 5 सीट छोड़ी वो फिर भी हार गए. कांग्रेस भाजपा से मिली हुई है. आम आदमी पार्टी देश, Gujarat और पंजाब के लिए लड़ रही है. Gujarat और पंजाब के चुनाव सेमीफाइनल साबित होंगे. आने वाले चुनाव में हम 100 से ज्यादा सीट लेंगे और Gujarat के अंदर आम आदमी पार्टी की Government बनाएंगे.”

Gujarat और पंजाब उपचुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत पर मनीष सिसोदिया ने कहा, “Gujarat और पंजाब विधानसभा उपचुनावों में हमारी जीत के बाद दोनों राज्यों के नेतृत्व ने आज अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. नवनिर्वाचित विधायकों ने केजरीवाल का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मांगा. यह एक खुशी का अवसर था, क्योंकि Gujarat और पंजाब की टीमों ने इतनी मेहनत की थी, उनको दिल्ली आने और अपने नेता से जुड़ने का अवसर मिला.”

बिक्रम मजीठिया के घर पर विजिलेंस की छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने कहा, “इस बारे में विस्तृत जानकारी पंजाब Government या विजिलेंस अधिकारी ही दे सकते हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने हमेशा से ही नशे और भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. हमारी पार्टी पूरी तरह से ईमानदार लोगों की पार्टी है. चाहे कोई हमारी पार्टी का हो या किसी और पार्टी का, अगर कोई गलत काम करता है, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा. अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और हम सबका एक ही मिशन है कि अगर कोई नशा फैलाता है या गलत कामों में शामिल है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.”

एफएम/एएस