केजरीवाल पर गुंडों के दम पर वोट हासिल करने का आरोप

नई दिल्ली, 20 जनवरी . नई दिल्ली विधानसभा से चौथी बार चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया गया है कि वह गुंडों के दम पर वोट हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं. यह आरोप उन पर तब लगाया गया है जब वह सोमवार दोपहर करीब एक बजे चुनावी सभा करने के लिए नई दिल्ली के एमपी फ्लैट्स पहुंचने वाले थे. उनके साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी मौजूद थे. यहां पर कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि उनके साथ धक्का-मुक्की भी हुई है. न्यूज एजेंसी के साथ कुछ लोगों ने बात की.

सांसदों के आवास पर काम करने वाली कर्मचारी पूनम सिंह ने बताया कि मैं अपनी समस्या बताने के लिए अरविंद केजरीवाल के पास खड़ी थी. इनके सांसद संदीप पाठक ने मुझे रोकने की कोशिश की और समस्या के समाधान के लिए घर पर मिलने का समय दिया. मैंने उनसे कहा कि घर पर नहीं मिलना है. 10 साल में कभी केजरीवाल यहां पर नहीं आए. आज आए हैं, तो सामने में उनके समक्ष अपनी समस्या रखूंगी, लेकिन मुझे मिलने नहीं दिया गया.

पूनम का दावा है कि केजरीवाल कहते हैं कि बिजली बिल फ्री है. लेकिन, सांसदों के यहां काम करने के बावजूद नौ हजार रुपये बिजली का बिल आया है.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल यहां पर दोपहर में चुनावी सभा करने वाले थे. मुझे मालूम हुआ तो मैं पहुंची, तो देखा कि तीन-चार लोग पर्चे बांट रहे थे. इनमें से एक ने मुझसे कहा कि एक फोटो लीजिए. मैंने अपने फोन से उनकी फोटो और वीडियो भी ली.

पूनम का दावा है कि कुछ देर में न जाने कहां से 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ आ गई और वे अभद्रता करने लगे. जब मैंने हंगामा किया तो आधे लोगों को भगा दिया गया. केजरीवाल ने किसकी इजाजत से पॉश इलाके में 100 से ज्यादा लोग इकट्ठे किए. मैं केजरीवाल से पूछना चाहती हूं कि 10 साल में वो एक बार भी यहां के लोगों का हाल जानने क्यों नहीं आए. यहां की जनता वोट नहीं करेगी. हमें सर पर छत चाहिए. क्योंकि, पांच साल बाद हमें सांसदों के आवास से बाहर निकाल दिया जाता है. हम बच्चे लेकर सड़कों पर आ जाते हैं. यहां पर मोहल्ला क्लीनिक नहीं है. मैंने मदद के लिए आम आदमी पार्टी के सांसद के अलावा केजरीवाल के पीए को फोन लगाया. लेकिन, कहीं से भी मदद नहीं मिली. कोरोना काल में भी आम आदमी पार्टी के सांसद ने मदद नहीं की.

स्थानीय निवासी संतोष ने बताया कि 10 साल में दो बार केजरीवाल यहां आए हैं. एक बार तब आए थे, जब यहां पर माता का जागरण था. हम पूछना चाहते हैं कि हमें रोजगार क्यों नहीं मिला. स्थानीय अन्य लोगों का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप पाठक ने अभद्रता की.

डीकेएम/