केजरीवाल ने बीजेपी पर मोहल्ला क्लिनिक निर्माण में बाधा डालने का लगाया आरोप

नई दिल्ली, 9 मार्च . आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर मोहल्ला क्लीनिक के निर्माण में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है. मोहल्ला क्लीनिक आप सरकार का स्वास्थ्य के मोर्चे पर उठाया गया महत्वाकांक्षी कदम है.

इसके साथ ही केजरीवाल ने जांच एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ हो रही जांच की भी आोलचना की और बीजेपी को जमकर लताड़ा.

केजरीवाल ने कहा, “अगर राम जी इस युग में होते, तो बीजेपी उनके पास ईडी और सीबीआई भेजती और उन पर बूंदक रखते हुए कहती कि आपको बीजेपी में शामिल होना होगा, नहीं तो आपको जेल जाना पड़ेगा.”

बजट पर चर्चा के दौरान केजरीवाल ने अपने मित्र व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी याद किया. उन्होंने सिसोदिया को अपना छोटा भाई बताया.

केजरीवाल ने कहा, “आज जब हम बजट पर चर्चा कर रहे हैं, तो मुझे अपने छोटे भाई मनीष सिसोदिया की बहुत याद आ रही है. पिछले 9 बजट मनीष सिसोदिया द्वारा ही पेश किए गए थे. यह हमारी सरकार द्वारा पेश किया गया 10वां बजट है और मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद वह अगला बजट जरूर पेश करेंगे.”

एसएचके/