प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान खड़गे को बाहर रखना दलितों का अपमान : प्रल्हाद जोशी

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर . केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी ने वायनाड में प्रियंका गांधी के नामांकन के दौरान अपने ही अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बाहर रखकर उनका अपमान किया.

केंद्रीय मंत्री ने मीडियाकर्मियों से कहा, “प्रियंका गांधी के नामांकन दाखिल करने के दौरान कांग्रेस आलाकमान ने खड़गे को बाहर रखकर उनका अपमान किया, जिससे उनका व्यवहार उजागर हुआ है.”

उन्होंने पार्टी में गैर-गांधी कांग्रेस नेताओं की वर्तमान स्थिति को उजागर करते हुए कहा कि “नकली गांधी परिवार” के साथ जुड़ने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को भी कतार में इंतजार करना पड़ा.

एक वीडियो में पार्टी प्रमुख को उस कमरे के बाहर इंतजार करते हुए दिखाया गया है, जहां प्रियंका गांधी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रही थीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान करने का आरोप लगाया है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढहने की घटना में जान गंवाने वाले श्रमिकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुखद घटना में घायल प्रत्येक श्रमिक के लिए 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया है.

पीएम मोदी ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इमारत ढहने की घटना में मारे गए आठ श्रमिकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये तथा घायल हुए छह श्रमिकों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

मंगलवार को इमारत ढह गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य को बचा लिया गया.

बचाए गए 13 लोगों में से छह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.

उन्होंने कहा कि अधिकारी शवों को उनके संबंधित स्थानों पर भेजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. मृतक बिहार, आंध्र प्रदेश और उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र के रहने वाले थे.

एकेएस/एकेजे