20,000 प्रति एकड़ का वादा निभाएं, फिर केंद्र से फंड की बात करें: सुनील जाखड़

चंडीगढ़, 10 सितंबर . पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने Wednesday को चंडीगढ़ में मीडिया से मुखातिब होते हुए पंजाब सरकार की नीतियों एवं कार्यप्रणाली पर हमला किया. उन्होंने कहा कि ‘आप’ मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की जारी श्रृंखला से स्पष्ट होता है कि पंजाब में सरकार रहित शासन चल रहा है.

जाखड़ ने कहा, “Chief Minister मान को बुलाकर पूछा जाएगा कि उन्होंने सूबे के लिए क्या ठोस काम किए.” साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव द्वारा पेश किए गए 13,989 करोड़ रुपए के विनियोजन में असंतुलन की ओर ध्यान दिलाया, जिसे संबंधित मंत्री ने भी स्वीकार किया.

उन्होंने सरकार पर कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं में 1,858 करोड़ रुपए की फसल क्षति को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि मंडी बोर्ड की करोड़ों की मांग करने की अजीब पॉलिसी रही.

मंडी बोर्ड ने पिछले 3.5 वर्षों में 500 करोड़ रुपए से सड़कों का निर्माण किया. वहीं 2022‑23 और 2023‑24 में योजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च हुए. दो गांवों के विकास के लिए 5,000 करोड़ रुपए की मांग की गई है, जिसके स्रोत पर सवाल उठते हैं.

सीएम द्वारा 1 सितंबर को लिखी गई चिट्ठी में 60,000 करोड़ रुपए की मांग की गई. जाखड़ के अनुसार यह केजरीवाल की पसंदीदा संख्या बन चुकी है.

उन्होंने मीडिया में अरविंद केजरीवाल के 20,000 करोड़ रुपए वाले वीडियो क्लिप भी साझा किए.

एसडीआरएफ के लिए 640 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत हुई, लेकिन उन्होंने मंत्री बरिंदर कुमार गोयल से सवाल पूछा कि सूखे या बाढ़ जैसी आपदाओं पर क्या व्यवस्था की गई है?

जाखंड ने मांग की कि Prime Minister पहले ही फंड देने को तैयार हैं. पहले आप किसान को नकद 20,000 रुपए प्रति एकड़ दें, फिर देखिए हम क्या करते हैं.

खनन से आए राजस्व पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि खनन से पैसा निकल रहा है और एक-दूसरे से रिकवरी हो रही है.

वीकेयू/डीकेपी