हैदराबाद, 22 मार्च . भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की.
उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) नेता की गिरफ्तारी को देश के लोकतांत्रिक इतिहास का एक और काला दिन करार दिया. केसीआर के नाम से लोकप्रिय बीआरएस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा विपक्ष को खत्म करने के एकमात्र इरादे से काम कर रही है, जो जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन तथा बीआरएस की तेलंगाना विधान परिषद सदस्य के. कविता की हालिया गिरफ्तारी से स्पष्ट है.
उन्होंने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को अपने हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही है.
केसीआर ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री की तत्काल रिहाई की मांग की.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी बेटी के. कविता की गिरफ्तारी बाद केसीआर की यह पहली प्रतिक्रिया थी.
कविता को ईडी ने 15 मार्च को हैदराबाद में गिरफ्तार किया था.
बाद में उन्हें दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया.
–
एकेजे/