नई दिल्ली, 29 मार्च . लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान ‘हम ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ चुके हैं, उसके सामने आरएसएस-भाजपा एक जोक है’ पर जेडीयू ने सवाल उठाए हैं. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि आजादी के दौरान जो पार्टी ब्रिटिश साम्राज्यवाद से लड़ी थी, वह महात्मा गांधी की कांग्रेस थी.
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने से बात करते हुए कहा कि वह राहुल गांधी की कांग्रेस नहीं थी, बल्कि महात्मा गांधी की कांग्रेस थी और समूचे भारत की जनता इसमें शामिल थी, जो आजादी की लड़ाई के दौरान ब्रिटिश साम्राज्यवाद से लड़ी थी.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बैंकों को लेकर दिए बयान पर केसी त्यागी ने कहा, “इंदिरा गांधी के समय कांग्रेस के शासन में फर्जीवाड़ा करके करोड़ों रुपये निकाले जाने का मामला अभी भी अनसुलझा है.”
जस्टिस यशवंत वर्मा के घर मिले अधजले नोटों के मामले पर उन्होंने कहा, “जस्टिस वर्मा को सजा मिल चुकी है और न्याय की एक प्रक्रिया होती है. फिलहाल उन्हें इलाहाबाद ट्रांसफर कर दिया गया है और उनके पास जो मुकदमे थे, वे वापस ले लिए गए हैं.”
हाल ही में राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ ली है, तो आज भाजपा से लड़ना मुश्किल नहीं है. ये मुश्किल लड़ाई है, लेकिन हमने इससे कहीं ज्यादा मुश्किल लड़ाई लड़ी है. हमने ब्रिटिश साम्राज्य से लड़ाई लड़ी है. ब्रिटिश साम्राज्य की तुलना में आरएसएस-भाजपा जोक है.
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भी से बात करते हुए नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “नेहरू-गांधी परिवार 7 दशकों से, चार पीढ़ियों से, देश में अपने परिवारवाद, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और लूट को स्थापित करने के लिए काम कर रहा है. वे चार पीढ़ियों से लगातार राष्ट्रवादी ताकतों को अपमानित करने, उनके खिलाफ षड्यंत्र करने और उन्हें खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं. राहुल गांधी के नाना-नानी और दादी ने जो षड्यंत्र किया, उसके बावजूद वे राष्ट्रवादी शक्तियों को रोक नहीं पाए. उनके ये मंसूबे कामयाब नहीं होंगे.”
–
एफएम/केआर