जम्मू, 26 दिसंबर . कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक से पहले कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए पोस्टरों में भारत के गलत नक्शे दिखाने को लेकर राजनीतिक बवाल जारी है. इस मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर है, तो वहीं कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी सबका ध्यान असल मुद्दों से हटाना चाहती है.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता कविंदर गुप्ता ने से बात करते हुए कहा, “कांग्रेस की आज से नहीं, बल्कि शुरू से ही ऐसी मानसिकता रही है. कांग्रेस ने 1947 में हिंदुस्तान का बंटवारा किया और आज भी वह इसी तरह से सोचती है. हालांकि देश की संसद में यह पारित हो चुका है कि पूरा का पूरा कश्मीर हमारा है और इसको वापस लेना है.”
भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तान में जाकर भीख मांगते हैं और कहते हैं कि हमारा साथ दो. इससे साफ जाहिर होता है कि वे कहीं न कहीं पाकिस्तान के साथ मिले हुए हैं. भारत के गलत नक्शे को दिखाना राष्ट्रीय अपराध कहा जा सकता है, कांग्रेस ने जो किया है, वो चिंताजनक है. यह संदेश दे रही है कि कांग्रेस की सोच कैसी है? कांग्रेस ने हमेशा वोटबैंक की राजनीति की है और उनकी सोच ऐसी है कि वोट के सामने देश कोई मायने नहीं रखता. कांग्रेस को इस चीज के लिए भुगतना पड़ेगा.
कविंदर गुप्ता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के नेता रविंद्र शर्मा ने आरोप लगाया, “भाजपा की तोड़-मरोड़ कर बात कहने और ध्यान भटकाने की रणनीति है. जम्मू-कश्मीर समेत पीओके भारत का अभिन्न अंग है. इस तरह के बयान देकर वे ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.”
कांग्रेस नेता कहा, “भाजपा को सबसे पहले बाबासाहेब अंबेडकर पर दिए अपने बयान पर रुख स्पष्ट करना चाहिए. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. इस तरह का बयान देकर वे लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं. हाल ही में कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस था. पार्टी ने हमेशा देश के लिए बलिदान दिया है, विविधता में एकता का संदेश फैलाया है और हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी को एक साथ लाया है. आजादी से पहले कांग्रेस पार्टी के बलिदान और उसके बाद योगदान को सभी जानते हैं, लेकिन भाजपा के पास दिखाने के लिए इतिहास भी नहीं है.”
–
एससीएच/एकेजे