लद्दाख के नए उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने बावे वाली माता मंदिर में लिया आशीर्वाद, सुख-शांति की कामना की

जम्मू, 15 जुलाई . लद्दाख के नए उपराज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद कविंदर गुप्ता ने Tuesday को जम्मू में प्रसिद्ध बावे वाली माता महाकाली मंदिर में सपरिवार दर्शन किए. उपराज्यपाल पद का कार्यभार संभालने से पहले माता रानी के दरबार में मत्था टेकते हुए उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में सफलता और क्षेत्र में सुख-शांति की कामना की.

मंदिर में दर्शन के बाद समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कविंदर गुप्ता ने कहा कि मां बावे वाली हमारी आराध्य देवी हैं. जब-जब हमने कोई मनोकामना मांगी, वह पूर्ण हुई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे जो कार्य सौंपा है, उसकी सफलता के लिए मैं यहां माता के दरबार में आया हूं.

उन्होंने आगे कहा कि हमारी यह परंपरा रही है कि जब भी कोई नया कार्य प्रारंभ होता है, हम अपने ईष्ट का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ते हैं. मैं कामना करता हूं कि माता वैष्णो देवी और माता बावे वाली की कृपा मेरे ऊपर बनी रहे और मैं लद्दाख की जनता की सेवा में पूरी निष्ठा से कार्य कर सकूं.

चीन के साथ सीमावर्ती तनाव और लद्दाख की भौगोलिक व सामाजिक चुनौतियों पर उन्होंने कहा कि लद्दाख एक बॉर्डर स्टेट है, वहां कई संभावित चुनौतियां हैं. मैं केंद्र सरकार और स्थानीय टीम के साथ मिलकर बैठकों के जरिए समाधान निकालने का प्रयास करूंगा. माता रानी से यही शक्ति मांगता हूं कि मैं इन सब चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकूं.

अपनी राजनीतिक यात्रा पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब ईमानदारी, लगन और श्रद्धा के साथ किसी कार्य के लिए समर्पण होता है, चाहे वह पार्टी हो, परिवार हो या समाज तो भगवान उसकी तपस्या जरूर देखते हैं. यह ईश्वर और हमारे शीर्ष नेतृत्व की कृपा है. अब मेरी यही कोशिश है कि मैं नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभा सकूं.

पीएसके/एएस